TRENDING TAGS :
Jalaun News : जालौन में जेल महिला लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Jalaun News : जालौन जिला जेल में तैनात महिला लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने बीमारी के बिल पास कराने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
Jalaun News
Jaluan News: जालौन मे उस समय शाम के वक्त अपरा तफरी मच गई। जहा जिला कारागार में लिपिक पद पर तैनात महिला बाबू को एक व्यक्ति से बीमारी के बिल पास करने के आवाज में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम जहां उसे शहर कोतवाली लाई पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार जेल में लिपिक पद पर तैनात महिला बाबू को झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद जेल महकमे में हड़कंप मच गया टीम महिला लिपिक को उरई शहर कोतवाली ले आई जहां पर पूछताछ के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज चल रहा है।
जालौन रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई जेल में तैनात महिला लिपिक एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार,@jalaunpolice @Uppolice @DmJalaun pic.twitter.com/XHxosbUq8b
— Newstrack (@newstrackmedia) October 15, 2025
शिकायत कर्ता अवनीश तिवारी निवासी छिरिया सलैमपुर ने बताया कि उसके पिता ललितपुर जेल में प्रधान रक्षक बंदी के पद पर तैनात थे 2018 में रिटायर होने के बाद वह घर पर रह रहे थे। उसके बाद वह बीमार हो गए इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थीजेल मैनुअल के हिसाब से बीमारी में खर्च हुए रुपए के बिल बनवाकर उनको सीएमओ से पास कर कर जल लिपिक महिला बाबू को दिये थे। बिलों को पास करने के लिए पंद्रह हजार रुपए की मांग कर रही थी।
जब ज्यादा मिंनत करने पर वह दस हजार रुपए मे फाइल को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो गई। उसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम झांसी से की जिस पर उन्होंने पूरी योजना बनाकर आज महिला जेल बाबू को दस हजार रुपए रिश्वत लेते समय टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार महिला को एंटी करप्शन टीम शहर कोतवाली लाकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!