×

Kannauj News: कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

Kannauj News: सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "यह सरकार हेराफेरी करने वाली है। बीजेपी वालों को कैमरे से बहुत डर लगता है, खासकर सीसीटीवी कैमरे से।

Pankaj Srivastava
Published on: 25 July 2025 6:38 PM IST
Kannauj News: कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
X

Kannauj News

Kannauj News: शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। "नमाजवादी" कहे जाने पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के लोग नफरत फैलाना चाहते हैं। ये नकली लोग हैं। हमें इन नकली लोगों से बचना चाहिए।"स्कूलों के विलय (मर्ज) के विषय पर कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "मैं कोर्ट का धन्यवाद देता हूं। अगर यह स्कूल बंद होते हैं तो समाजवादी लोग गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे। जब समाजवादी सरकार बनेगी तो पुराने स्कूलों को फिर से खोला जाएगा और और भी अच्छे स्कूल बनाए जाएंगे।"

सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "यह सरकार हेराफेरी करने वाली है। बीजेपी वालों को कैमरे से बहुत डर लगता है, खासकर सीसीटीवी कैमरे से। याद कीजिए, चंडीगढ़ में कैसे वोटिंग में गड़बड़ी करते पकड़े गए थे। वोटर लिस्ट में हेराफेरी कोई नई बात नहीं है; ये पहले भी ऐसा करते रहे हैं, लेकिन इस बार पकड़े गए। हमने 18 हजार वोटों की जानकारी एफिडेविट के साथ दी थी, जिन्हें इन्होंने डिलीट कर दिया था, जिससे वे लोग वोट नहीं डाल सके थे। खासकर पीडीए परिवार के लोगों के वोट काटे गए थे। हमने इसकी शिकायत एफिडेविट लगाकर की थी। याद कीजिए, हम फकीरेपुरवा भी गए थे, जहां बीएलओ हेराफेरी कर रहा था। जब जानकारी दी गई कि वोट नहीं बन रहा है, तो उस बीएलओ को सस्पेंड किया गया था।"

बिजली व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि बिजली न आए तो मंदिर जाकर घंटा बजाइए, पूजा-पाठ कीजिए या भगवान का नाम लीजिए। अच्छी बात है, हम सब लोग भगवान का नाम लेंगे, ताकि सरकार चली जाए। जब यह सरकार जाएगी, तभी बिजली आएगी। जब यह सरकार जाएगी, तभी स्वास्थ्य सेवाएं और व्यवस्था बेहतर होंगी।"

संत अनुरुद्धाचार्य के सवाल पर अखिलेश यादव का संदेश

संत समाज को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "मैं सभी संतों और स्वामियों से कहूंगा कि राजनीति में मत उलझिए, क्योंकि एक मनु महाराज आए थे, सब गड़बड़ कर दी थी। अगर मनु महाराज की गलतियों को सुधारा जाएगा, तभी वह संत महान माने जाएंगे। अगर वही गड़बड़ी दोहराई गई, तो हम कभी उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे।"

डिप्टी सीएम पर 'नमाजवादी' टिप्पणी को लेकर किया कटाक्ष

डिप्टी सीएम द्वारा 'नमाजवादी पार्टी' कहे जाने पर अखिलेश यादव ने जवाब दिया,"यह डिप्टी सीएम कई बार डपट खा चुके हैं, फिर भी नहीं सुधर रहे। इनके अस्पतालों में कुत्ते छठी मंजिल तक घूमते हैं। सोचिए, तीसरी मंजिल पर कुत्ता है, न दवा है, न इलाज। और ये नमाजवादी कह रहे हैं!"उन्होंने आगे कहा, "मैंने कहा था कि जिनके ये 'नमाजवादी' कह रहे हैं, उनके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष और पहले प्रधानमंत्री पांच वक्त के नमाज़ी थे। लेकिन यह डिप्टी सीएम इतिहास नहीं जानते। ये कभी किसी के चौकीदार थे। हालांकि सिक्योरिटी ऑफिसर एक अच्छी पोस्ट होती है, इसका अपमान नहीं करना चाहिए, लेकिन ये वो सिक्योरिटी ऑफिसर नहीं थे जो लाठी वाले होते हैं, बल्कि चौकीदार थे। आज डिप्टी सीएम बन गए हैं, यह सम्मान का पद है। उनके रिश्तेदार कन्नौज में हैं, इसलिए उन्हें 'नमाजवादी' जैसी बातें नहीं कहनी चाहिए।"अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि, "जिस पार्टी में यह डिप्टी सीएम हैं, उसके गठन के अधिवेशन में पाकिस्तान के एक बड़े नेता (राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री) के परिवार से पैसा आया था, जो बंबई में रहते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!