Kanpur Dehat News: कानपुर देहात: बच्चों से स्कूल वैन धकवाने का वीडियो वायरल, अभिभावक भड़के

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के रसूलाबाद में बच्चों से स्कूल वैन धकवाने का वीडियो वायरल, अभिभावकों ने सुरक्षा पर उठाए सवाल, जिम्मेदार अधिकारी मौन।

Manoj Singh
Published on: 18 Aug 2025 7:27 PM IST
Video of children pushing school van viral, parents angry
X

कानपुर देहात: बच्चों से स्कूल वैन धकवाने का वीडियो वायरल, अभिभावक भड़के (Photo- Newstrack)


Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे स्कूल वैन को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो कथित तौर पर राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल की ओमनी वैन का बताया जा रहा है। हालांकि, वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

ग्रामीणों ने उठाए सवाल

ग्रामीणों का कहना है कि यह बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ है। बीच रास्ते में वैन खराब होने के बाद मासूम बच्चों को उसे धक्का लगाना पड़ा। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर ऐसे मानकहीन वाहन स्कूल बच्चों के लिए क्यों चलाए जा रहे हैं।


अधिकारियों से नहीं मिला जवाब

इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) अजब सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद मिला। इसी तरह खंड विकास अधिकारी अजब सिंह यादव से भी संपर्क नहीं हो सका। उनकी चुप्पी ने अभिभावकों और ग्रामीणों के आक्रोश को और बढ़ा दिया है।

अभिभावकों की चेतावनी

अभिभावकों का कहना है कि यदि स्कूल प्रबंधन और जिम्मेदार अधिकारी तुरंत कार्रवाई नहीं करते, तो वे विरोध दर्ज कराएंगे। उनका आरोप है कि क्षेत्र में कई प्राइवेट स्कूल बिना मानक पूरे किए संचालित हो रहे हैं और बच्चों की जान खतरे में डाली जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!