Kanpur News: एयरटेल रिफंड के नाम पर महिला से ₹1.15 लाख की साइबर ठगी, पुलिस जांच में जुटी

Kanpur News: पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Avanish Kumar
Published on: 6 July 2025 9:30 PM IST
Kanpur News: एयरटेल रिफंड के नाम पर महिला से ₹1.15 लाख की साइबर ठगी, पुलिस जांच में जुटी
X

एयरटेल रिफंड के नाम पर महिला से ₹1.15 लाख की साइबर ठगी   (photo: social media )

Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में साइबर ठगों ने एयरटेल कस्टमर केयर का झांसा देकर एक महिला के साथ ₹1.15 लाख की ठगी कर ली। पीड़िता के दो अलग-अलग बैंक खातों से यह राशि उड़ाई गई। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे दिया गया ठगी को अंजाम?

श्री बरसाना सोसाइटी, फेरा-2, महर्षि दयानंद विहार, कल्याणपुर निवासी किशन कनौजिया पत्नी विजय सिंह कनौजिया को 27 जून की शाम करीब 4:14 बजे एक मोबाइल कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एयरटेल कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया और कहा कि 24 जून को की गई शिकायत के बदले उनके मोबाइल नंबर पर ₹100 का रिफंड भेजा जा रहा है।

रिफंड प्रक्रिया के नाम पर, आरोपी ने पीड़िता को एक लिंक भेजा और उसे खोलकर एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। जैसे ही महिला ने लिंक खोला और ऐप डाउनलोड किया, उसके कुछ ही मिनटों बाद उनके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाते से क्रमशः ₹95,000, ₹5,000 और ₹15,000 की तीन ट्रांजैक्शन हो गईं।

इतना ही नहीं, पीड़िता के दूसरे बैंक खाते, पंजाब नेशनल बैंक में भी संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। जब तक वह कुछ समझ पातीं, साइबर अपराधी पूरे पैसे उड़ा चुके थे।

पुलिस जांच जारी

घटना के तुरंत बाद किशन कनौजिया ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। इसके साथ ही उन्होंने कल्याणपुर थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि कॉल डिटेल्स और बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी के आधार पर साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना एक बार फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर देती है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!