Kanpur News: भगवान को सजाने के लिए वस्त्र, मुकुट ,कुंडल की विशेष वरायटी, मल्टी कलर पोशाक की डिमांड

Kanpur News: कानपुर के बाजारों में जन्माष्टमी के लिए भगवान श्रीकृष्ण, राधा रानी और लड्डू गोपाल के वस्त्रों, मुकुट, कड़े, कुंडल और बांसुरी की विशेष मल्टीकलर वरायटी की भारी डिमांड है।

Tanya Verma
Published on: 16 Aug 2025 12:20 PM IST
Kanpur News: भगवान को सजाने के लिए वस्त्र, मुकुट ,कुंडल की विशेष वरायटी, मल्टी कलर पोशाक की डिमांड
X

Kanpur News

Kanpur News: कानपुर में जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर बाजारों में भगवान राधा कृष्ण के वस्त्र से लेकर भगवान सजाने के लिए कुंडल कड़े और बांसुरी की विशेष वरायटी बिक्री हो रही हैं । राधा कृष्ण की मूर्तियों को सजाने के लिए और लड्डू गोपाल के वस्त्रों की खरीदारों में भी अलग ही डिमांड देखी जा रही है।

कानपुर में बाजार में दुकानदार ने बताया बाजार में भगवान श्री कृष्णा, लड्डू गोपाल और राधा रानी को सजाने के लिए कई तरह की पोशाक और अन्य चीज बाजार में आई हुई है। लोगों में भी अलग डिमांड देखी जा रही है। पहले लोग केवल ज्यादातर पीले वस्त्रों को खरीदते थे लेकिन अब मल्टी कलर और मैचिंग के कलर की डिमांड वस्त्रों के लिए ज्यादा दिखाई दे रही है।जन्माष्टमी पर्व पर लोग घरों में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के साथ ही झांकियां सजाते हैं झांकियां में सजावट के लिए बाजारों में गाय, मोर रथ के खिलौने भी बिक रहे । सजे हुए बेहद सुंदर झूले भी जिसमें राधा रानी और श्री कृष्णा को बिठाकर झुलाया जा सके, इनकी भी लोगों में खूब डिमांड है।

बाजारों में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को सजाने के लिए कानों के कुंडल, हाथों के कड़े और मुकुट व बांसुरी भी खूब देखी जा रही हैं । इनकी विशेष डिमांड है जिनमें नग जड़े हुए या कपड़ों से मैचिंग वाले कुंडल और कानों की विशेष डिमांड खरीददार कर रहे हैं। खरीदारी करने आई अर्पिता ने बताया की सबसे ज्यादा पसंद मल्टी कलर के कपड़े उनमें जले हुए नग और उनसे मैचिंग वाले कड़े और मुकुट बेहद सुंदर दिख रहे हैं जिन्हें मैंने खरीदा है।

कानपुर की प्रमुख बाजारों में जिनमें सबसे ज्यादा भीड़ शहर के शिवाला मार्केट में होती है। यहां जन्माष्टमी के पूर्व देर रात तक बाजारों में श्री कृष्णा और राधा रानी के वस्त्रों की बिक्री हुई। इसके साथ ही झांकियां को सजाने वाले अन्य आवश्यक सामग्रियों के भी बाजारों में विशेष डिमांड दिखाई दी। पूरी रात बाजारों में रौनक दिखाई दी। इसके अलावा शहर की प्रमुख बाजारों में पी रोड, गुमटी नंबर 5, आर्य नगर ,बर्रा गुजैनी, नौबस्ता गोविंद नगर, लाल बंगला में भी जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर भगवान के वस्त्रों से लेकर झांकियां सजाने की जमकर खरीदारी की जा रही है ।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!