TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: किसानों को नहीं होगी अब खाद की दिक्कत, 2640 मीट्रिक टन उर्वरक की रैक पहुंची गोला
Lakhimpur Kheri News: बैठक के दौरान सीडीओ ने केंद्रवार ऑनलाइन स्टॉक की स्थिति की जांच की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए, जिससे किसानों को अब खाद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
किसानों को नहीं होगी अब खाद की दिक्कत (photo; social media )
Lakhimpur Kheri News: जनपद में किसानों के लिए उर्वरक की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अभिषेक कुमार ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सीडीओ ने केंद्रवार ऑनलाइन स्टॉक की स्थिति की जांच की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए, जिससे किसानों को अब खाद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन केंद्रों पर उर्वरक की उपलब्धता कम है, वहाँ प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि कम स्टॉक वाले केंद्रों पर इस प्रकार वितरण किया जाए कि किसी भी स्थान पर खाद की किल्लत न हो।
उन्होंने बताया कि गुरुवार (3 जुलाई 2025) को गोला में जनपद लखीमपुर खीरी के लिए 2640 मीट्रिक टन उर्वरक की एक रैक प्राप्त हो रही है, जो शाम तक जिले में पहुंच जाएगी। सीडीओ ने अधिकारियों को 'डेप्लॉयमेंट प्लान' के अनुसार कार्य करने और हर केंद्र पर वितरण की सटीक योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि खाद का वितरण समय पर और व्यवस्थित तरीके से हो सके।
केंद्रों से केवल आवश्यकतानुसार ही खाद प्राप्त करें
किसानों से सीडीओ की अपील: केवल जरूरत भर खाद लें सीडीओ अभिषेक कुमार ने किसानों से अपील की कि वे केंद्रों से केवल आवश्यकतानुसार ही खाद प्राप्त करें और अनावश्यक भंडारण से बचें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है और किसी भी प्रकार की किल्लत नहीं है। उन्होंने किसानों को भ्रामक सूचनाओं या अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद और सतर्क है।
बैठक में सहायक आयुक्त एवं निबंधक (सहकारिता) रजनीश प्रतापसिंह, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों को केंद्रवार निगरानी बढ़ाने और किसानों से लगातार संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge