TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: जंगल से खेत में पहुंचा विशालकाय अजगर, किया गया रेस्क्यू
Lakhimpur Kheri News: सूचना के कुछ समय बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
पलिया के गांव मकनपुर में एक अजगर खेत में जा पहुंचा जिसे वन विभाग ने रेस्क्यू किया (PHOTO; Social media )
Lakhimpur Kheri News: दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर एक विशालकाय अजगर किसान के खेत में जा पहुंचा। खेत पर पहुंचे किसान ने जब अजगर को देखा तो वह खौफजदा हो गया। मामले की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना के कुछ समय बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मकनपुर में प्रधान बूटा सिंह के फारम के खेत में एक विशालकाय अजगर आ पहुंचा। ग्रामीणों की नजर जैसे ही विशालकाय अजगर पर पड़ी वह दहशत में आ गए। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर डिप्टी रेंजर शिव बाबू सरोज वन कर्मियों के साथ मौके पर जा पहुंचे और अजगर को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए। बताया जाता है कि करीब एक घंटे के प्रयास के बाद टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर लिया।
ग्रामीणों ने राहत की सांस ली
पकड़े गए अजगर को वन विभाग की टीम में जंगल में ले जाकर छोड़ दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बता दें कि दुधवा टाइगर रिजर्व जंगल से अक्सर वन्यजीव खेतों व आबादी के बीच पहुंच जाते हैं। कभी यह वन्य जीव ग्रामीण पर हमला कर घायल कर देते हैं तो कभी यह भी शिकार बन जाते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!