×

Lucknow News: 35 साल से रीढ़ की हड्डी में फसी रही गोली, अब निकली

Lucknow News: 35 साल पहले बंथरा की रहने वाली एक महिला को गोली लगी थी, जब दर्द हुआ तो परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए इसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन करके गोली को निकाला।

Shubham Pratap Singh
Published on: 19 July 2025 7:53 PM IST
Lucknow News
X
Bullet Was Removed From Women Spinal After 35 Years

Lucknow News: 35 साल पहले बंथरा की एक म​हिला को रीढ़ की हड्डी के पास गोली लग गई थी। जिसका दर्द अब उसे महसूस होना शुरू हुआ। इसके बाद तीमारदार महिला को लेकर सिविल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे। इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके महिला के शरीर में फंसी गोली को निकाला।

बंथरा के सिकंदरपुर निवासी रेखा (53) के रीढ़ की हड्डी के पास नीचे की ओर काफी दिनों से दर्द की समस्या थी। जब समस्या ज्यादा बढ़ी तो परिवारीजनों ने स्थानीय डॉक्टरों से दवा दिलायी। दवा खाने पर रेखा को दर्द कम हो जाता था, लेकिन दर्द पूरी तरह से नहीं गया।

पूछताछ में बता चला लगी थी

महिला को उनके परिवार के लोग सिविल अस्पताल की ओपीडी लेकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने डॉ.आरके गौतम को दिखाया। डॉ.आरके गौतम ने बताया कि उन्होंने एक्सरे करवाया तो जांच में रीढ़ के पास गोली जैसा कुछ फंसा दिखा। उन्होंने परिवारीजनों से पूछताछ की तो जानकारी दी गई कि करीब 35 साल पहले एक विवाद में महिला को अचानक गोली लग गई थी। लेकिन, गोली लगने के बारे में उन लोगों को जानकारी नहीं हो सकी थी।

आम तरह से दवा व पट्टी कर दी थी

खून निकलने पर उस समय दवा, पट्टी करवा ली गई थी। जख्म सूख गया था। उसके बाद से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो रही थी।

डॉ. आरके गौतम ने बताया कि दो दिन पहले महिला को लेकर परिवारीजन ओपीडी आए थे। जांच करवाई तो एक्सरे में गोली दिखी। उसके बाद तुरंत ही ऑपरेशन की तैयारी की गई। दूसरी खून आदि की जांच की गई। ऑपरेशन करके रीढ़ की हड्डी के पास नीचे की ओर फंसी गोली को निकाला गया है। मरीज अभी महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!