TRENDING TAGS :
लखनऊ में CHC अधीक्षक को थप्पड़ मारने वाले पिता-पुत्र पर दर्ज हुई FIR! नर्स से कहासुनी के बाद बढ़ा था विवाद, जांच में जुटी पुलिस
Lucknow News: लखनऊ के अलीगंज CHC में स्टाफ नर्स के पति और बेटे ने अधीक्षक डॉ. विनय कुमार सिंह के साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ के अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 13 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग की गरिमा को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया था, जहां अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनय कुमार सिंह पर स्टाफ नर्स कुसुम के पति और बेटे ने अचानक हमला करते हुए थप्पड़बाजी शुरू कर दी। बताया जाता है कि बिना किसी कारण के उस दिन बाप बेटे ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की और डॉक्टर को झूठे मुकदमे में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी दी। मामले में डॉ. विनय की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है। वहीं, अलीगंज पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि स्वास्थ्यकर्मी डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
अस्पताल के अधीक्षक पर हुआ था हमला, झूठे केस में फंसाने की दी थी धमकी
आपको बता दें कि अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. विनय कुमार सिंह बीते 13 अगस्त की दोपहर अपनी रूटीन ड्यूटी पर थे। तभी अस्पताल की स्टाफ नर्स कुसुम का पति और बेटा अचानक वहां पहुंचे। डॉ. विनय के अनुसार, उन्होंने आते ही बिना कुछ बातचीत शुरू किए गाली-गलौज शुरू कर दी और कुछ ही पलों में हाथापाई पर उतर आए। घटना के बाद डॉ. विनय ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपियों ने न सिर्फ शारीरिक हमला किया, बल्कि उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी। डॉक्टर ने आशंका जताई कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह लोग भविष्य में और भी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले से न सिर्फ उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं बल्कि अस्पताल का कामकाज और माहौल भी गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।
घटना के बाद मरीज और स्टाफ में फैल गयी थी दहशत
हमले की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कई मरीज और उनके परिजन डर के मारे वार्ड और ओपीडी से बाहर निकल गए। अस्पताल के कई स्टाफ सदस्य भी घटना से सदमे में थे और सरकारी कार्य कुछ समय के लिए ठप हो गया। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
पुलिस ने दर्ज की FIR, शुरू हुई जांच
डॉ. विनय की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर थाना अलीगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच प्राथमिकता पर की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी डॉक्टर के समर्थन में सामने आए हैं और अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने स्वास्थ्यकर्मियों के मन में यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या वे अपनी ड्यूटी सुरक्षित माहौल में कर पा रहे हैं या नहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!