बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट में शराब परोसना पड़ गया भारी!

Lucknow News: बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट में शराब परोसने पर दो को भेजा जेल

Shubham Pratap Singh
Published on: 17 Sept 2025 7:21 PM IST
Uttar Pradesh News
X

Team Of Excise Who Arrested People Of Hotel 

Lucknow News: इन दिनों की राजधानी में आबकारी की सख्ती बढ़ गई है। जहां एक तरफ लगातार छापेमारी कर अवैध की सप्लाई पर रोकथाम कर रही है, वहीं दूसरी ओर शहर में अवैध तरीके से शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट पर भी लगातार लगाम लगा रहा है। सूचना मिली नहीं की तुरंत छापेमारी कर अभियुक्तों को पकड़ लिया जा रहा है।

आबकारी पूरे प्रदेश की आय बढ़ाने में एक अहम योगदान देता है। ऐसे में विभाग प्रदेश की आय को और बढ़ा सके इसको देखते हुए तेजी से काम कर रहा है। इन दिनों विभाग के निरीक्षक अपने क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट पर नकेल कसने में तेजी से काम कर रहा है। बीते दो महीनों में विभाग ने अबतक 10 से ज्यादा रेस्टोरेंट पर छापेमारी कर अवैध तरीके से शराब परोसने पर कार्रवाई कर चुका है।

एक और कर पकड़ा बड़ा खेप

अबकारी की संयुक्त टीम ने डालीगंज क्रासिंग के पास टनाटन रेस्टोरेंट में बिना बार लाइसेंस के अवैध तरीके से शराब परोसने की सूचना पाने के बाद छापेमारी की। इस टीम में सेक्टर 1 की आबकारी निरीक्षक मोनिका यादव, सेक्टर 5 के निरीक्षक विवेक सिंह, सेक्टर 6 के शिखर कुमार मल, श्रेत्र 2 अखिलेश कुमार शामिल थे। यह छापेमारी कंपोजिट शॉप सीतापुर रोड के डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से जानकीप्रसाद अग्रवाल पेट्रोल पंप के बीच में की गई।

छापे में मिली बिना लाइसेंसी मदिरा की इतनी बोतलें

  • 40 पीस सीलबंद बोतल
  • 39 हाय रेंज की खुली बोतल
  • 40 पीस बियर
  • 2 180ML और 375 ML आइकॉनिक व्हाइट
  • 2 ब्लेंडर प्राइड की 180 व 375 ML
  • 3 रॉयल स्टैग तीन 180 ML
  • 1 इंपीरियल ब्लू 180 ML
  • 1 स्टर्लिंग रिजर्व बी7 की 180 ML

लगातार चलेगा अभियान

जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश के आबकारी आयुक्त के निर्देश के अनुसार राजधानी में बिना लाइसेंस के शराब की बिक्री और दूसरे राज्यों से अवैध तरीके से शहर में आने वाली शराब की सप्लाई को रोकने के लिए विभाग के निरीक्षक काम कर रहे हैं। इसके साथ ही विभाग दूसरे राज्यों से आने वाली शराब जोकि अन्य राज्य भेजी जा रही है, इसके खिलाफ भी सख्त है। इन कार्रवाई के माध्यम से लोगों तक अवैध शराब को लेकर जागरुकता भी होगी और सरकार की आय बढ़ाने में मद्द भी मिलेगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!