TRENDING TAGS :
Political News: नशा बेचने में फलफूल रहा यूपी इसलिए थोड़ी-थोड़ी पिया करो!
Lucknow News: इन दिनों शराब बिक्री यूपी पूरे भारत में अव्वल चल रहा है। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी की शराब की बिक्री ने कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क को भी पिछे छोड़ दिया है।
Whisky Bottle ( Image : social Media)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश इन दिनों शराब बिक्री में पूरे भारत में अव्वल चल रहा है। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी की शराब की बिक्री ने कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क को भी पिछे छोड़ दिया है। वहीं, अब योगी सरकार प्रदेश को शराब की बिक्री समेत शराब के उत्पादन का भी हब बनाने की तैयारी करने में लगी हुई है। इसको बढ़ावा देने के लिए हाल ही में प्रदेश सरकार ने आबाकारी सम्मिट भी कराया। लेकिन, वहीं विपक्ष की समाजवादी पार्टी अब सरकार की इस नीति को लेकर भाजपा सरकार की खुलेआम विरोध कर रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने यूपी में चल रही शराब नीति पर मुख्यमंत्री समेत उनकी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि 'नशा बेचने में फलफूल रहा यूपी'। लेकिन, इसके बावजूद वर्तमान की योगी सरकार ने इस मामले पर अभी तक किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पूछा बच्चों की शिक्षा ज्यादा जरूरी या शराब
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने मुख्यमंत्री से शराब की बिक्री में प्रदेश के बढ़ते आंकड़ों और शिक्षा में स्कूलों के मर्जर नीति के तहत शिक्षा विरोधी नीति की तूलना की। कहा कि, सरकार की नीतियों को देखते हुए कहा कि सरकार शिक्षा को मारने पर तुली हुई है। शिक्षा के लिए चाहे भवन की बात हो चाहे बजट की बात हो चाहे शिक्षकों की बात हो सरकार इन सब मामलों पर सन्नाटा कस लेती है। वहीं, जब शराब और शराब की नीतियों की बात आती है तो यह सरकार तुरंत सामने आकर इकॉनमी की बात गिनाने लगती है। बात यह समझनी होगी आज के समय में शिक्षा ज्यादा जरूरी है या फिर शराब।
क्या युवाओं और लोगों के परिवार पर नहीं पड़ेगा असर
अखिलेश का कहना है कि जिस रफ्तार से योगी सरकार शराब को बढ़ावा दे रही है। उस हिसाब से तो आगे चलके युवाओं पर इसका असर खराब ही देखने को मिलेगा। क्योंकि शराब आज के समय में युवाओं को तेजी से अपने जद में ले रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!