बौखलाए पति ने दांतों से काट ली पत्नी की नाक... KGMU में चल रहा महिला का इलाज, लखनऊ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। घरेलू विवाद में पति ने पत्नी पर पहले चाकू से हमला करने की कोशिश की और सास ने रोक दिया। इसके बाद आरोपी पति ने गुस्से में दांत से पत्नी की नाक काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 18 Aug 2025 7:10 PM IST
बौखलाए पति ने दांतों से काट ली पत्नी की नाक... KGMU में चल रहा महिला का इलाज, लखनऊ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
X

Lucknow News: पति पत्नी के बीच शुरू हुआ विवाद अक्सर एक भयानक रूप ले लेता है, इस विवाद में कभी मारपीट तो कभी हत्या जैसी भी स्थितियां बन जाती हैं। ऐसा ही एक मामला लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां घरेलू विवाद में एक पति इस कदर बौखलाया कि उसने अपनी पत्नी की अपने दांतों से नाक काटकर गंभीर रूप से अलग कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एक ओर खून से लथपथ हालत में घायल महिला को KGMU यानी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं, आरोपी के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

घरेलू विवाद के बीच पत्नी पर पहले चाकू से किया वार

ये पूरा मामला लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के गायत्रीनगर का है, जहां रहने वाले अरविंद मिश्रा का शनिवार देर शाम अपनी पत्नी बबिता से किसी बात को लेकर घरेलू विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि अरविंद ने पहले डंडे से पत्नी को पीटना शुरू किया। मौके पर जब ससुर राघवेंद्र मिश्रा और सास बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी उसने बुरी तरह पीटा। इसी बीच अरविंद किचन से चाकू लेकर आया और पत्नी पर वार करने की कोशिश की, लेकिन सास ने हिम्मत दिखाकर चाकू छीन लिया।

पति ने दांतों से काटी पत्नी की नाक

चाकू छिन जाने के बाद बौखलाए पति अरविंद ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने दांतों से पत्नी की नाक काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अचानक हुए इस विभत्स हमले से घर में चीख-पुकार मच गई। खून से लथपथ हालत में बबिता को देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए। इसी दौरान परिवार के अन्य लोगों में से अमिता मिश्रा और गोविंद मिश्रा मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

खून से लथपथ पत्नी अस्पताल में भर्ती, आरोपी पति हुआ गिरफ्तार

घायल बबिता को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। इस घटना के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मड़ियांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति अरविंद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के पिता राघवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!