पति बोला- होटल आ जाओ! दोस्त के साथ संबंध बनाने का बनाया दबाव फिर... पत्नी से की मारपीट, लखनऊ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ में चिनहट निवासी महिला ने पति और उसके साथी पर होटल में बुलाकर अनैतिक संबंध का दबाव बनाने और पिटाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को जेल भेज दिया है, जबकि आरोपी साथी फरार है। CCTV में मारपीट की पुष्टि हुई, मामला पारिवारिक विवाद से भी जुड़ा बताया जा रहा है।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 Aug 2025 2:30 AM IST (Updated on: 12 Aug 2025 2:30 AM IST)
Lucknow news
X

Lucknow Man Accused of Forcing Wife into Illicit Act at Hotel, Assaulted for Refusal

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध संबंधों से जुड़े अनेकों मामले अक्सर सामने आते हैं इन्हीं मामलों के बीच लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसमें एक पति द्वारा अपने दोस्त के साथ अवैध संबंध बनाने का अपनी पत्नी पर ही दबाव बनाया गया। बताया जाता है कि पति ने अपनी पत्नी को तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर देर रात होटल बुलाया और वहां पहुंचते ही उस पर अपने दोस्त के साथ अनैतिक संबंध बनाने का दबाव डाला। महिला के मना करने पर दोस्त ने छेड़छाड़ की कोशिश की और फिर दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की और फिर जांच के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी का साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

बीमारी का बहाना बनाकर पत्नी ने बुलाया होटल, दोस्त के साथ संबंध बनाने का बनाया दबाव

चिनहट की रहने वाली महिला के अनुसार, बीते 5 अगस्त की रात करीब 11 बजे उसके पति ने फोन कर तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और विभूतिखंड स्थित होटल जेएमडी आने को कहा। महिला के मना करने पर पति ने होटल मेंआत्महत्या करने की धमकी दी। लगातार पति की ओर Sके दबाव बनने के बाद मजबूरी में वहां पहुंचने पर उसने देखा कि पति के साथ उसका परिचित दोस्त अनिल कुमार भी मौजूद था। तभी पति ने पत्नी पर अपने दोस्त के साथ अनैतिक संबंध का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

विरोध पर पीड़िता से की मारपीट, शिकायत के बाद आरोपी पति हुआ गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि उसके इनकार करने पर अनिल ने जबरदस्ती करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर दोनों ने मिलकर उसे बुरी तरह वहां पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी तरह मौके से निकलकर वह थाने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने होटल पहुंचकर जांच शुरू की और वहां का CCTV फुटेज खंगाला। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि CCTV फुटेज में मारपीट की पुष्टि हुई है, हालांकि छेड़छाड़ की घटना कैद नहीं हुई। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़िता और आरोपी पति के बीच पहले से पारिवारिक विवाद चल रहा था। फिलहाल पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और फरार अनिल कुमार की तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!