TRENDING TAGS :
लखनऊ पुलिस की गोष्ठी में 'Project Safe Ride' पर मंथन! 31 अगस्त तक नहीं हुआ ऑटो-टेंपो चालकों का रजिस्ट्रेशन... तो होगा एक्शन
Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 'प्रोजेक्ट सेफ राइड' अभियान शुरू किया है। इसके तहत ऑटो-रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन और चरित्र सत्यापन अनिवार्य होगा। QR कोड के बिना वाहन संचालन पर सख्त कार्रवाई होगी। अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन को सुरक्षित बनाना और अपराधों में कमी लाना है।
Lucknow Police Launches Project Safe Ride for Auto Rickshaw Driver Verification And Passenger Safety
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑटो-रिक्शा चालकों की ओर से लंबे समय से हो रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए लखनऊ पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है। लखनऊ पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। 'PROJECT SAFE RIDE' अभियान के तहत ऑटो-टेंपो चालकों का पंजीकरण और चरित्र सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। इसी के चलते बुधवार को एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें महकमे के आला अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, QR कोड और सत्यापन की अनिवार्यता पर चर्चा की। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि 31 अगस्त के बाद जिन वाहनों पर QR कोड नहीं होगा या जिनका चरित्र सत्यापन नहीं होगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गोष्ठी में सुरक्षा पर जोर, अभियान के उद्देश्यों पर चर्चा
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमेन्द्र सिंह सेंगर और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित गोष्ठी में जोन दक्षिणी के सभी पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में दक्षिणी जोन के ऑटो-टेंपो चालकों के पंजीकरण और चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस का मानना है कि इस अभियान से सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा मानकों को मजबूत किया जा सकेगा और यात्रियों को सुरक्षित सफर का आश्वासन मिलेगा।
अधिकारियों ने समझायी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, वाहन पर चिपकाना होगा QR
गोष्ठी में अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से होगा, जिसके लिए lucknowpolice.up.gov.in/erickshaw वेबसाइट और UPCOP ऐप का उपयोग किया जा सकता है। वाहन स्वामी को रजिस्ट्रेशन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट और चालक का फोटो अपलोड करना होगा। सत्यापन के बाद पुलिस QR कोड जारी करेगी, जिसे वाहन पर चिपकाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी कि 31 अगस्त तक पंजीकरण और सत्यापन नहीं कराने वाले वाहन मालिकों और चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, बिना QR कोड वाले वाहनों को शहर में चलाने की अनुमति नहीं मिलेगी। सत्यापन पूरा होने पर चालक को VERIFIED दर्जा दिया जाएगा और उसके QR कोड से यात्री भी उसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
दक्षिणी जोन में 136 वाहनों का हुआ रजिस्ट्रेशन
इस गोष्ठी के दौरान पुलिस अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि अभी तक दक्षिणी जोन में 136 वाहनों का पंजीकरण और 11 चालकों का चरित्र सत्यापन हो चुका है। मोहनलालगंज, पीजीआई और गोसाईगंज थानों में सबसे अधिक प्रगति दर्ज की गई। पुलिस का दावा है कि यह अभियान न केवल अवैध वाहनों पर रोक लगाएगा, बल्कि अपराधों में भी कमी लाएगा। गोष्ठी में तय हुआ कि आगे इस अभियान को अन्य जोनों में भी विस्तार दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



