×

Lucknow News: हज़रतगंज के प्रेम प्लाज़ा में लिफ्ट बना ‘कैदखाना’, तीन घंटे फंसे रहे दो युवक! दमकलकर्मियों ने बचाई जान

Lucknow News: लखनऊ के हज़रतगंज स्थित प्रेम प्लाज़ा की लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण दो युवक तीन घंटे तक फंसे रहे। दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना ने बिल्डिंग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 16 July 2025 12:56 AM IST
Lucknow news
X

Two Youths Rescued from Stuck Lift in Lucknow Prem Plaza after 3 Hours

Lucknow News: लखनऊ के पॉश इलाके हज़रतगंज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंगलवार को प्रेम प्लाजा की एक लिफ्ट अचानक पांचवीं मंजिल पर फंस गई। लिफ्ट के अंदर दो युवक करीब तीन घंटे तक फंसे रहे। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों की जान बचाई।

पांचवी मंजिल पर फंसी लिफ्ट, चिल्लाते रहे लिफ्ट के अंदर फंसे युवक

यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है, जब प्रेम प्लाज़ा की लिफ्ट अचानक तकनीकी खराबी के चलते पांचवीं मंजिल पर फंस गई। लिफ्ट के अंदर मौजूद दो युवक मदद के लिए लगातार चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन शुरुआती तौर पर कोई समाधान नहीं निकल पाया। चीखने की आवाज सुनकर परिसर में मौजूद लोगों ने आनन फानन में दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी दी।

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लिफ्ट के दरवाज़े को मैन्युअली खोला और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान लिफ्ट में फंसे युवकों की हालत घबराहट और घुटन के कारण बिगड़ने लगी थी, लेकिन समय पर रेस्क्यू होने से बड़ा हादसा टल गया।

कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्सों में सुरक्षा इंतज़ामों की खुली पोल

इस घटना ने एक बार फिर लखनऊ के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्सों में सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल दी है। प्रेम प्लाजा जैसी बड़ी बिल्डिंग में लिफ्ट में तकनीकी खराबी और उसका वैकल्पिक समाधान न होना गंभीर सवाल खड़े करता है। अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करेगा या यह लापरवाही यूं ही जारी रहेगी?

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story