Lucknow News: लखनऊ में अचानक ट्रेन में घुसी bomb squad की टीम! मचा हड़कंप, कंट्रोल रूम को मिली थी बम की सूचना

Lucknow News: प्रयागराज रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम पर किसी अज्ञात कॉलर की ओर से उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद लखनऊ के मानकनगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर शाम अचानक उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर जांच शुरु कर दी गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 May 2025 9:18 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में अचानक ट्रेन में घुसी bomb squad की टीम! मचा हड़कंप, कंट्रोल रूम को मिली थी बम की सूचना
X

Lucknow News: लखनऊ के मानकनगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर शाम अचानक उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन रुकते ही बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। अचानक ट्रेन में स्थानीय पुलिस टीम के साथ साथ GRP, RPF और बम स्क्वॉड ने घुसी। देखते ही देखते पूरी ट्रेन में अफरा तफरी का माहौल बन गया। ट्रेन को रोककर बम स्क्वॉड व अन्य टीमों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कंट्रोल रूम को मिली थी बम की सूचना

आपको बता दें कि प्रयागराज रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम पर किसी अज्ञात कॉलर की ओर से उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की जानकारी दी गई थी। जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी जानकारी उत्तर रेलवे को देकर ट्रेन की लोकेशन पता कराई गई। जिसके बाद फर्रुखाबाद से छपरा की ओर जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को लखनऊ के मानकनगर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। टीमों की ओर से ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही ट्रेन के भीतर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story