TRENDING TAGS :
गर्भ में पल रहा बच्चा!फिरभी ई-वाउचर के लिए परेशान हो रही गर्भवतियां
Lucknow News: गर्भवती महिलाओं को ई-वाउचर नहीं मिल पा रहा है सीएमओ ने कहा जल्द खत्म होगी समस्या
(File Photo)
Lucknow News: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर सीएचसी और ग्रामीण पीएचसी पर गर्भवतियों को मिलने वाली मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा उन्हें नहीं मिल रही। उन्हें मिलने वाला ई वाउचर नहीं मिल रहा है। इस वजह से उन्हें इसके लिए निजी सेंटर पर जाकर पैसा देकर जांच कराना पड़ रहा है।
सिर्फ 9 सीएचसी पर ही सुविधा मौजूद
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 20 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 54 पीएचसी संचालित हैं। सीएचसी में मरीज की भर्ती से लेकर खून की जांच होती है। लेकिन, 20 में सिर्फ 9 पर ही गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलती है। इसके अलावा किसी भी सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है।
हर माह में 4 बार होना चाहिए जांच और इलाज
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की 1,9,16,24 तारीख को गर्भवतियों को नि:शुल्क इलाज, अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जाती है। हालांकि जिन भी सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है वहां से उन्हें ई-वाउचर दिया जाता है। ताकि वह निजी केंद्रों पर जाकर अपनी जांच करा सके। हार माह चार बार में एक सीएचसी से 300-400 वाउचर जनरेट होते हैं।
ई-वाउचर न होने के कारण रेफर कर रहे
शहर और ग्रामीण क्षेत्र की सभी पीएचसी पर जुलाई से ही ई-वाउचर जनरेट होने की सुविधा शुरू की गई थी। हर गर्भवती का वाउचर 30 दिन तक ही वैध होता है। यदि किसी कारण से 30 दिन में वाउचर का उपयोग नहीं हो पाता है तो इसे किसी सरकारी अस्पताल से फिर से जनरेट करवाया जा सकता है। पर, अब ई वाउचर जनरेट नहीं हो पा रहे हैं। गर्भवतियों को दूसरे सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। वहां पर पहले से ही अल्ट्रासाउंड करवाने वालों की अधिक भीड़ है। इस वजह से वहां से उन्हें आगे की तारीख देकर लौटा दिया जा रहा है। सूत्रों की माने तो एनएचएम की ओर से बैंक को ई वाउचर का प्रति गर्भवती 400 रुपए भेजा जाता था, जो कि काफी समय से भेजा नहीं गया है। इस वजह से ई वाउचर जनरेट नहीं हो पा रहे हैं। मामले में जब सीएमओ डॉ.एनबी सिंह बात की गई तो उनका कहना था कि जिले में 74 निजी केंद्र से स्वास्थ्य विभाग का समन्वय है। इन केंद्रों पर गर्भवतियों का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाता है। इधर कुछ समय से अल्ट्रासाउंड के लिए ई वाउचर जनरेट होने में समस्या आ रही है। जल्द ही निराकरण किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!