TRENDING TAGS :
राजधानी के मोहनलालगंज में स्कूल भवन गिरा, छुट्टी के चलते टला बड़ा हादसा
Lucknow News: प्राइमरी स्कूल में कुल 68 बच्चे नामांकित हैं। जिनमें से 20 बच्चे पास के दाऊद नगर प्राइमरी स्कूल के हैं। जिसे हाल ही में रामबक्स खेड़ा स्कूल में विलय कर दिया गया था।
Lucknow News: मोहनलालगंज के रामबक्स खेड़ा प्राइमरी स्कूल में बड़ा हादसा टल गया। स्कूल परिसर में स्थित पुराना जर्जर भवन का एक हिस्सा अचानक ढह गया। स्कूल के मुख्य भवन का रैंप क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना सुबह आठ बजे हुई। छुट्टी के चलते बच्चे स्कूल नहीं आए थे, जिससे कोई भी हताहत नहीं हुआ। राजधानी में एक बड़ा हादसा टल गया है।
स्कूल में पढ़ते है 68 बच्चे
स्कूल में कुल 68 बच्चे नामांकित हैं। जिनमें से 20 बच्चे पास के दाऊद नगर प्राइमरी स्कूल के हैं। जिसे हाल ही में रामबक्स खेड़ा स्कूल में विलय कर दिया गया था। स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घटना के बाद जर्जर भवन को पूरी तरह से हटाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा पाएं। ग्रामीणों ने बताया कि छुट्टी के चलते कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा था।
भवन गिरने की सूचना दी
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि पुराने भवन की ईंटें और मलबा रैंप पर गिरा है जिसका इस्तेमाल स्कूल के 68 बच्चे आते-जाते समय करते हैं। यह रैंप बच्चों के खेलने की जगह के पास भी है। अगर उस दिन स्कूल खुला होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने जर्जर भवन के गिरने की सूचना बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) को दे दी है। अभी छत का कुछ हिस्सा लटका हुआ है, जो कभी भी गिर सकता है, जिससे खतरा बना हुआ है।
बुनियादी ढांचे की खराब स्थिति
इस घटना के बाद पड़ोसी गांव में रहने वाले शिक्षामित्रों ने रैंप की सफाई कराई और मलबा हटावाया है। अब स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए क्षतिग्रस्त रैंप की मरम्मत और जर्जर भवन को हटाने की कार्रवाई शुरू करने की उम्मीद है। यह घटना एक बार फिर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की खराब स्थिति पर सवाल खड़ा करती है। अभी कुछ दिन पहले राजस्थान में स्कूल भवन गिरने से बच्चों की मौत हो गई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!