Lucknow News: अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के 1 सदस्य को यूपी STF ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 5 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद

Lucknow News: यूपी STF की टीम ने मंगलवार को अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले आलोक सिंह नाम के एक शातिर तस्कर को प्रयागराज के थाना कीड़गंज क्षेत्र स्थित मिंटो पार्क के सामने पुल के नीचे से गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 20 May 2025 8:28 PM IST
Lucknow News
X

UP STF arrested 1 member from prayagraj of gang smuggling illegal weapons

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के साथ अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह की धड़पकड़ के लिए यूपी पुलिस व यूपी STF की टीम छापेमारी करते हुए एक्टिव होती नजर आ रही है। इसी धड़पकड़ के बीच यूपी STF की टीम ने मंगलवार को अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले आलोक सिंह नाम के एक शातिर तस्कर को प्रयागराज के थाना कीड़गंज क्षेत्र स्थित मिंटो पार्क के सामने पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान तस्कर के कब्जे से सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुई हैं।

तस्कर के कब्जे से 5 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल हुई बरामद

यूपी STF की टीम ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य आलोक की गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से 5 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल 32 बोर, 1 मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड की छायाप्रति व 200 रुपये नगद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही यूपी STF की टीम ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि बुरहानपुर (म०प्र०) से अवैध पिस्टल लाकर उ०प्र० के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने वाले गिरोह का सदस्य मिंटो पार्क के पास मौजूद है, जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

मध्यप्रदेश से 25 हजार में खरीदकर यूपी में 50 हजार में करता था बिक्री

गिरफ्तार तस्कर से हुई शुरुआती पूछताछ में पता चला कि वह बुरहानपुर, मध्यप्रदेश जहाँ पर अवैध रूप से पिस्टलों का निर्माण किया जाता है, वहाँ से प्रति पिस्टल 25 हजार में खरीदकर उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों तथा अन्य प्रदेशों में 40 से 50 हजार रूपये प्रति पिस्टल के हिसाब से बेचता है। यूपी STF की टीम ने बताया कि पूर्व में भी यह कई बार अवैध पिस्टल लाकर सप्लाई कर चुका है। गिरफ्तार करने वाली टीम के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कीड़गंज, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में 97/2025 धारा 3/5/25 (8) आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story