×

Lucknow News: UPPCL अध्यक्ष ने बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, स्कूलों से हटेंगी हाई वोल्टेज लाइनें

Lucknow News: शुक्रवार को शक्ति भवन में वितरण निगमों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बायोमैट्रिक उपस्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि जो कर्मचारी बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करेगा, उसको वेतन नहीं मिलेगा।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 5 July 2025 12:35 PM IST (Updated on: 5 July 2025 4:29 PM IST)
Lucknow News: UPPCL अध्यक्ष ने बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, स्कूलों से हटेंगी हाई वोल्टेज लाइनें
X

Lucknow News: प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने शुक्रवार को शक्ति भवन में वितरण निगमों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बायोमैट्रिक उपस्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि जो कर्मचारी बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करेगा, उसको वेतन नहीं मिलेगा।

गोपनीय आख्या को लेकर निर्देश

अध्यक्ष ने कहा प्रोन्नति से संबंधित रिक्त पदों को जल्द भरा जाए, ताकि योग्य अधिकारियों को समय पर कार्य का अवसर मिले, वह सभी तरह के मानसिक उत्पीड़न से बच पाएं। उन्होंने वार्षिक गोपनीय आख्या (ACR) समय से पूरी कर भेजने और अनुशासनात्मक मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिया।

बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य

इस बैठक में बायोमैट्रिक उपस्थिति की समीक्षा करते हुए यूपीपीसीएल अध्यक्ष ने सख्त चेतावनी देकर कहा जो कर्मचारी बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करेगा, उसे वेतन नहीं मिलेगा। आउटसोर्स कंपनियों द्वारा संविदा कर्मियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित न कराने पर कमीशन रोकने के आदेश दिए है।

संविदा कर्मियों का समय पर वेतन

अध्यक्ष ने अधिकारियों से 1 तारीख को संविदा कर्मियों को वेतन भुगतान की स्थिति के बारे में जाना। पूर्वांचल के चार डिवीजनों में समय पर वेतन न मिलने पर असंतोष जताया है। उनको निर्देश दिए कि जहां भुगतान में देरी हुई है, वहां जिम्मेदारी तय करके कार्रवाई की जाए।

उपभोक्ता सेवा पर फोकस

अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि खराब मीटरों की जानकारी 1912 पर दर्ज की जाए, बिल रिवीजन केवल निर्धारित प्रोफार्मा पर किया जाए, इससे अनियमितताओं पर रोक लगाई जा पाएं। उन्होंने कहा कि रेगुलर भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने से पहले संपर्क करके बात की जाए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्कूलों से हटेंगी हाई वोल्टेज लाइनें

इसके साथ ही अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइनों को हटाने का काम प्राथमिकता पर किया जाए। उसके लिए शासन से बजट स्वीकृत हो चुका है। फीडर वाइज परफॉर्मेंस की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां राजस्व वसूली बेहद कमजोर है, वहां तैनात लाइनमैन को बर्खास्त किया जाए।

बिजली आपूर्ति सुचारू रखने पर जोर

ट्रांसफार्मर डैमेज की रिपोर्ट में सटीक कारण और लापरवाही की जिम्मेदारी स्पष्ट की जाए। गर्मी और बरसात के मौसम में आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए शटडाउन से बचने, ट्रांसफार्मर क्षति और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण पर बल दिया। इस दौरान ट्रांसमिशन और वितरण के अधिकारियों को सामंजस्य के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story