×

Lucknow News: लखनऊ में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव! खिड़की का टूटा शीशा, अयोध्या से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

Stone pelting on Vande Bharat in Lucknow: अयोध्या से आनंद विहार यानी दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन पर आलमबाग पश्चिम केबिन के पास पत्थरबाजी हुई, जिसमें खिड़की का शीशा टूट गया। इस घटना के बाद एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा खतरे में आ गयी है।

Hemendra Tripathi
Published on: 30 Jun 2025 12:16 PM IST
Stone pelting on Vande Bharat in Lucknow
X

Stone pelting on Vande Bharat in Lucknow

Stone pelting on Vande Bharat in Lucknow: अपनी रफ्तार और हाईटेक सुविधाओं के लिए जानी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते दिनों मेरठ प्रयागराज में भी ट्रेन पर पथराव की घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। इसी बीच एक बार फिर लखनऊ के आउटर चारबाग क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन में पथराव की घटना सामने आई है।

आपको बता दें कि अयोध्या से आनंद विहार यानी दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन (ट्रेन नंबर- 22425) पर आलमबाग पश्चिम केबिन के पास पत्थरबाजी हुई, जिसमें खिड़की का शीशा टूट गया। इस घटना के बाद एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा खतरे में आ गयी है।

चेयरकार बोगी सी-11 की खिड़की का टूटा शीशा, सहमे यात्री

आपको बता दें कि अयोध्या से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में पथराव की इस घटना से ट्रेन की चेयरकार बोगी सी-11 की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में ट्रेन के भीतर सीट नंबर 30, 31 और 32 के सामने बैठे यात्रियों के साथ वहां मौजूद अन्य यात्री पूरी तरह से सहम गए। इस घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्री निर्मेश ने आरपीएफ कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी। पथराव की सूचना मिलते ही RPF की टीम मौके पर पहुंची। टीम का कहना है कि यात्री की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।

ट्रेन के CCTV कैमरों की हो रही जांच

घटना के बाद मौके पर पहुंची RPF की टीम वंदे भारत ट्रेन में लगे CCTV कैमरों की जांच करते हुए वहां मौजूद यात्रियों से पूछताछ कर रही है। टीम का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी मेरठ और प्रयागराज समेत अन्य स्थानों पर भी ट्रेन में पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं।

कई मामलों में उपद्रवियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार भी किया जा चुका है। लेकिन इस बीच लखनऊ के चारबाग क्षेत्र में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव ने एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोल दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story