TRENDING TAGS :
Lucknow News: डॉ. एसपी सिंह ने जटिल सर्जरी कर महिला के रीढ़ की हड्डी करी जाम
Lucknow News:बलरामपुर अस्पताल के कार्यरत एक की महिला कर्मचारी रीना (45) की रीढ़ की हड्डी खिसक गई थी।यहां अस्पताल के सर्जन ने अपनी टीम के साथ ऑपरेशन कर हड्डी को जाम कर दिया
After Surgery Patient Reena And Dr Sp Singh
Lucknow News: राजधानी के बलरामपुर अस्पताल के कार्यरत एक की महिला कर्मचारी रीना (45) की रीढ़ की हड्डी खिसक गई थी। इसके बाद महिला इलाज के लिए ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल पहुंची। इसके बाद यहां अस्पताल के सर्जन ने अपनी टीम के साथ ऑपरेशन कर हड्डी को जाम कर दिया गया है। महिला करीब छह माह से दर्द से बेहाल थी।
छह माह से कमर से लेकर दोनों पैरों में था असहनीय दर्द
ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल की महिला कर्मचारी रीना को करीब छह माह से कमर से लेकर दोनों पैरों में असहनीय दर्द था। यह समस्या बढ़ती जा रही थी। मरीज ने ओपीडी में सर्जन डॉ. राजेश प्रजापति को दिखाया। डॉ. राजेश ने एक्सरे और अन्य जांच करवाई। जांच में पता चला कि रीढ़ की हड्डी खिसक गई है। नस का रास्ता बंद हो चुका है, जिससे दूसरे अंग में खून की आपूर्ति की समस्या हो रही थी।
नि:शुल्क रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया
ऐसे में सर्जन डॉ. राजेश ने पूरी टीम के साथ नि:शुल्क रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया। रीढ़ में स्क्रू और रॉड डाला गया। इससे खिसक रही हड्डी को जाम कर दिया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अब उन्हें झुकने बैठने पर शरीर में दर्द की समस्या नहीं है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. राजेश प्रजापति, डॉ. बिंदु, डॉ. शाहिद अंसारी आदि शामिल रहे। सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने डॉ. राजेश प्रजापति के साथ ऑपरेशन में शामिल पूरी टीम को बधाई दी।
यह होते है लक्षण
रीढ़ की हड्डी में चोट यह फिर अन्य किसी प्रकार की समस्या होने के लक्षण को गंभीरता से लेना चाहिए। इसमें गर्दन, सिर या पीठ में तेज दर्द,कमजोरी जोकि शरीर के एक तरफ या दोनों तरफ हो सकती है। मांसपेशियों को हिलाने या नियंत्रित करने में कठिनाई हो सकती है।इसके अलावा सुन्नता या झुनझुनी,सांस लेने में कठिनाई,आंत्र या मूत्राशय नियंत्रण का नुकसान जैसे लक्षण हो सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!