TRENDING TAGS :
Mathura News: मुड़ेसी गांव में पुलिया निर्माण में लापरवाही, ग्रामीणों की जान को खतरा
Mathura News: मथुरा के मुड़ेसी गांव में नई पुलिया में निर्माण की लापरवाही, दरार और मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा टला। ग्रामीणों ने प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Mathura News
Mathura News: मथुरा के गांव मुड़ेसी, वार्ड नंबर-11 में बनी नई पुलिया चार दिन भी ठीक से नहीं चल पाई। पुलिया के एक हिस्से में दरार आ गई और मिट्टी धंस गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया में बालू का अधिक इस्तेमाल किया गया, जबकि सीमेंट की मात्रा बेहद कम रखी गई। पूर्व प्रधान ने जब ठेकेदार से इस बारे में बात की तो उसने कहा कि “काम ऐसे ही चलेगा, जहां शिकायत करनी है कर लो।” ठेकेदार की इस लापरवाही और दबंगई से ग्रामीण काफी नाराज हैं।ग्रामीणों ने नालियों की स्थिति पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि गांव की नालियों में सिर्फ ऊपर-ऊपर लीपापोती कर दी गई है, जिससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
पूर्व प्रधान ने बताया कि सरकारी धन का सही उपयोग नहीं किया जा रहा है। घटिया सामग्री से निर्माण कर गांव वालों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से जांच की मांग की है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर शिकायत करेंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। गांववासियों ने जिलाधिकारी और संबंधित विभाग से ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि आगे ऐसी लापरवाही न हो और गांव में सुरक्षित व मजबूत निर्माण कार्य किए जा सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



