TRENDING TAGS :
Meerut News: ‘मोदी हैं तो मुमकिन है, 880 साल बाद फिर उठा हिन्दुस्तान का सिर’ : विनीत शारदा
Meerut News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम ऐतिहासिक संबोधन के बाद देशभर में जोश और गर्व की लहर दौड़ गई है।
‘मोदी हैं तो मुमकिन है, 880 साल बाद फिर उठा हिन्दुस्तान का सिर’ : विनीत शारदा (Social media)
Meerut News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम ऐतिहासिक संबोधन के बाद देशभर में जोश और गर्व की लहर दौड़ गई है। मेरठ से भाजपा के तेजतर्रार नेता एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने पीएम मोदी की बातों को 'भारत की आत्मा की आवाज़' बताया है।
शारदा बोले, "आज का दिन भारत के स्वाभिमान का दिन है। प्रधानमंत्री जी ने साफ कर दिया है। अब बात तभी होगी, जब बात आतंकवाद और पीओके पर होगी। ये वही मोदी हैं, जिन्होंने दुनिया को दिखा दिया है कि नया भारत अब चुप नहीं बैठेगा।"
उन्होंने प्रधानमंत्री की कूटनीतिक स्पष्टता और सेना के शौर्य की दिल खोलकर सराहना की। #OperationSindoor में भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा करते हुए बोले, "आज हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। हमारी सेनाओं ने जो किया है, वह इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।"
‘मोदी जी सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं, 'हिंदू हृदय सम्राट' हैं’
शारदा यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना पृथ्वीराज चौहान से करते हुए कहा, "880 साल बाद भारत को फिर से अपना पृथ्वीराज मिला है। हिंदुस्तान को ऐसा नेता मिला है, जो सिर्फ भाषण नहीं देता, फैसले भी करता है। मोदी जी सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं हैं, वे आज के युग के 'हिंदू हृदय सम्राट' हैं।"
उन्होंने आगे कहा,"जिस तरह आज प्रधानमंत्री जी ने देश के 140 करोड़ लोगों का दिल छुआ है, वह अद्वितीय है। मैं उन्हें उनके साहसी और निर्णायक नेतृत्व के लिए दिल से कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ। भारत आज सुरक्षित भी है, आत्मविश्वासी भी है, और आगे बढ़ने को तैयार भी।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!