Meerut News: सीसीएसयू में मॉक ड्रिल: आपदा प्रबंधन का ‘रियल टाइम’ सबक, अफवाहों से सावधान रहने का संदेश

Meerut News: मेरठ में बुधवार को आपदा प्रबंधन को लेकर व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 7 May 2025 5:18 PM IST
Meerut News: सीसीएसयू में मॉक ड्रिल: आपदा प्रबंधन का ‘रियल टाइम’ सबक, अफवाहों से सावधान रहने का संदेश
X

Meerut News

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में बुधवार को आपदा प्रबंधन को लेकर व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बृहस्पति भवन सभागार में आयोजित इस अभ्यास में छात्रों, शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों ने ‘रियल टाइम’ परिस्थितियों में भागीदारी की।यह कार्यक्रम भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों और मेरठ के जिलाधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें पुलिस, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, दमकल, एनसीसी, एनएसएस और अन्य विभागों की समन्वित उपस्थिति रही।

कुलपति ने जताई जिम्मेदारी का बोध

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा, “यह अभ्यास हमें केवल विश्वविद्यालय परिसर तक सीमित नहीं रखना है, बल्कि इसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।”

अफवाहें बनती हैं बड़ी बाधा

कार्यक्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट पंकज राठौर ने कहा, “आपदा की स्थिति में अफवाहें बड़ी चुनौती होती हैं, उनसे बचाव और सही दिशा में कदम उठाना ज़रूरी है।क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी ने 'येलो' और 'रेड अलर्ट' की तुलना सिग्नल सिस्टम से करते हुए सजगता और शांति बनाए रखने की अपील की।

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने दिए अहम टिप्स

थाना मेडिकल के प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार ने कहा, “एक लड़ाई सीमाओं पर चलती है और दूसरी सोशल मीडिया पर—हमें अफवाहों के खिलाफ भी मोर्चा लेना होगा।”डॉ. सिद्धार्थ सिंह ने प्राथमिक उपचार किट, इन्हेलर और इमरजेंसी नंबर की उपयोगिता को रेखांकित किया।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!