Pratapgarh: मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को वित्तीय प्रबंधन की दी गई व्यावसायिक जानकारी और प्रशिक्षण

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में मिशन शक्ति अभियान के तहत कौशल प्रशिक्षण केन्द्र चिलबिला में छात्राओं को वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी गई। एलडीएम गोपाल शेखर झा ने अल्पावधि और दीर्घावधि वित्तीय योजना पर प्रकाश डाला।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 18 Oct 2025 8:03 PM IST
Pratapgarh: मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को वित्तीय प्रबंधन की दी गई व्यावसायिक जानकारी और प्रशिक्षण
X

Pratapgarh News

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, आलोक कुमार ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदाता शिवम फाउंडेशन द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के चिलबिला प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं/युवतियों को वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर एल.डी.एम. गोपाल शेखर झा ने छात्राओं को बताया कि वित्तीय प्रबंधन का उद्देश्य किसी कंपनी की वित्तीय स्थिरता और लाभप्रदता को बढ़ाना होता है। उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रबंधन एक व्यावसायिक प्रक्रिया है, जिसमें अल्पावधि और दीर्घावधि दोनों प्रकार के व्यवसायों के लिए धन की आवश्यकता का अनुमान लगाया जाता है।

शिवम फाउंडेशन के निदेशक शिवम जायसवाल ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वित्तीय प्रबंधन के अंतर्गत लाभप्रदता, व्यय, नकदी, ऋण और कार्यशील पूंजी की योजना तैयार की जाती है। साथ ही, व्यावसायिक इकाइयों या उत्पादों के बीच पूंजी का उचित आवंटन और लाभांश नीति भी इसमें शामिल होती है। कार्यक्रम में केंद्र प्रबंधक श्रेया निर्मल, रंजीत सिंह, शिखा त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!