रायबरेली: लालगंज स्थित बांदा-टांडा एनएच-232 बाईपास ओवरब्रिज का पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण

Raebareli News: रायबरेली के लालगंज ओवरब्रिज की मरम्मत के बाद आमजन के लिए हुआ शुरू

Narendra Singh
Published on: 4 Sept 2025 8:46 AM IST
रायबरेली: लालगंज स्थित बांदा-टांडा एनएच-232 बाईपास ओवरब्रिज का पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण
X

 Raebareli News, Lalganj Bypass Bridge

Raebareli News: रायबरेली के लालगंज स्थित बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग-232 बाईपास ओवरब्रिज का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। देर रात इसे आमजन के लिए खोल दिया गया, जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल देखने को मिला। नागरिकों ने सरकार और हाईवे प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।यह बाईपास ओवरब्रिज वर्ष 2018 में बांदा-टांडा मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर 2018 को रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री परिसर से किया था।

हालांकि कुछ महीनों बाद ही ओवरब्रिज के आर्च हैंग पिलर में दरार आ गई थी, जिसके चलते वर्ष 2019 में इसे बंद कर दिया गया। इसके बंद होने से कस्बे के अंदर यातायात बाधित होता रहा और जाम की समस्या बनी रही।करीब छह वर्षों बाद, 3 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि (12 बजे) से इस ओवरब्रिज को पुनः यातायात के लिए खोल दिया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से दी गई। जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से यह कार्य समय पर पूर्ण हो सका है। शेष फिनिशिंग कार्य भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के नेता रमेश बहादुर सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को उन्होंने रेल कोच फैक्ट्री के पास स्थित टोल प्लाज़ा पर धरना प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि जब तक ओवरब्रिज चालू नहीं होता, तब तक यूपी-33 सीरीज़ की गाड़ियों से टोल वसूली न की जाए।धरने के दौरान एनएचआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर ओवरब्रिज को चालू कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। रमेश बहादुर सिंह ने सभी सहयोगियों और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनहित के इस प्रयास को सफल बनाने में सभी की भूमिका सराहनीय रही।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!