×

Shravasti News: पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी: जनपद न्यायाधीश

Shravasti News: उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के तहत और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती के तत्वावधान में, वन विभाग के सहयोग से श्रावस्ती न्यायालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Newstrack Network
Published on: 9 July 2025 7:43 PM IST
Shravasti News: पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी: जनपद न्यायाधीश
X

Shravasti News

Shravasti News: उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के तहत और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती के तत्वावधान में, वन विभाग के सहयोग से श्रावस्ती न्यायालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला जज राकेश धर द्विवेदी, अपर जिला जज अमित कुमार प्रजापति, अपर जिला जज (पॉक्सो एक्ट) निर्दोष कुमार, अपर जिला जज (एससी/एसटी एक्ट) अवनीश गौतम, न्यायाधीश विनीत कुमार यादव, सिविल जज (अवर खंड) गौरव द्विवेदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविंद मलेशिया, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उपेन्द्र श्री राघवेन्द्र, वरिष्ठ कर्मचारी नरेंद्र विक्रम सिंह,

एडवोकेट अशोक शर्मा, न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश राकेश धर द्विवेदी ने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि,"यह पहल हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण का प्रतीक है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाकर एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगा, बल्कि आने वाले समय में एक हरित और समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा।"उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और अपनी माँ की स्मृति में एक पौधा अवश्य लगाएं।

अपर जनपद न्यायाधीश अमित कुमार प्रजापति ने कहा कि,

"प्रकृति में संतुलन बनाए रखने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। पेड़ न केवल हमें छाया और फल-फूल देते हैं, बल्कि हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं।"अपर जनपद न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) निर्दोष कुमार ने बताया कि,

"कई पेड़ों की छाल से औषधियाँ बनाई जाती हैं, लकड़ी से फर्नीचर और कागज बनते हैं, और सूखी पत्तियों से जैविक खाद तैयार होती है। पेड़ पर्यावरण की रक्षा करते हैं, इसलिए हमें पेड़ों की कटाई से बचना चाहिए।"कार्यक्रम के अंत में न्यायिक कर्मचारियों को पौधों की देखभाल की शपथ दिलाई गई और प्रत्येक कर्मचारी ने एक-एक पौधे को गोद लिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story