×

Shravasti News: श्रावस्ती में घरेलू हिंसा से तंग आकर महिला ने लगाई आग, बहराइच में इलाज के दौरान मौत

Shravasti News: इकौना थाना क्षेत्र की घटना, 80 फीसदी झुलसी महिला ने दम तोड़ा, दूसरी घटना में गैस रिसाव से फूस का घर जलकर राख

Radheshyam Mishra
Published on: 18 Jun 2025 7:14 PM IST
Shravasti News: श्रावस्ती में घरेलू हिंसा से तंग आकर महिला ने लगाई आग, बहराइच में इलाज के दौरान मौत
X

Shravasti News: श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में घरेलू हिंसा से परेशान एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला की इलाज के दौरान बहराइच के अस्पताल में मौत हो गई। इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि बहराइच से महिला की मृत्यु की सूचना मिली है। फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

घटना इकौना देहात के लिलही पुरवा गांव की है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम गुलशन (30) अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर पर थी, जब उसने घरेलू हिंसा से परेशान होकर खुद को आग लगा ली। इस घटना में वह करीब 80 प्रतिशत झुलस गई। सूचना मिलने पर पति हसन अली ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। बहराइच के हायर सेंटर में इलाज के दौरान गुलशन की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इकौना पुलिस को सूचना दी। इकौना कस्बा प्रभारी विशाल यादव ने बहराइच पहुंचकर मामले की जानकारी ली और बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। जांच जारी है।

दूसरी घटना – गैस सिलेंडर से लगी आग में फूस का मकान जलकर राख

इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोडरी दीगर के रामपुर कटेल गांव में सौखीलाल की पत्नी खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग की चपेट में आ गई। महिला ने समय रहते घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन देखते ही देखते पूरा फूस का मकान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सारा अनाज और सामान जल चुका था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story