TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: जिलाधिकारी ने किया बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण, लापरवाही पर जताई नाराज़गी
Siddharthnagar News बुधवार को विकास खंड नौगढ़ के उपकेंद्र हनुमानगढ़िया स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आयोजित ब्लॉक हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे (बीएचएनडी) का निरीक्षण किया।
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News: जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने बुधवार को विकास खंड नौगढ़ के उपकेंद्र हनुमानगढ़िया स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आयोजित ब्लॉक हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे (बीएचएनडी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की जांच व्यवस्था, टीकाकरण और पोषाहार वितरण की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एएनएम से गर्भवती महिलाओं की जांच प्रक्रिया की जानकारी ली तथा एक गर्भवती महिला की जांच अपनी उपस्थिति में करवाई। उन्होंने पाया कि एचआरपी जांच के लिए स्ट्रिप उपलब्ध थी, लेकिन एमसीपी कार्ड पर आरसीएच नंबर गलत दर्ज था और ड्यू लिस्ट अपडेट नहीं की गई थी।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री से गंभीर व मध्यम रूप से कुपोषित (सैम और मैम) बच्चों की जानकारी ली गई और उनके पोषाहार वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई।एचआरपी रजिस्टर अधूरा मिलने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सीएचओ जयललिता और एएनएम सरिता गुप्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बीएचएनडी दिवस पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, अन्नप्राशन संस्कार तथा पोषाहार वितरण को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि टीकाकरण के एक दिन पूर्व घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इसकी सूचना दें। साथ ही, एएनएम को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला जांच और टीकाकरण से वंचित न रह जाए।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली में कई खामियां सामने आईं, जिन्हें सुधारने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!