सिद्धार्थनगर में चोरों ने घर से 5 लाख के जेवरात और नगदी चोरी की

डुमरियागंज के हल्लौर गांव में चोरों ने चैनल का ताला तोड़कर जेवर और नगदी उड़ा ली, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Intejar Haider
Published on: 11 Oct 2025 5:40 PM IST
Siddharthnagar house theft
X

Siddharthnagar house theft (image from Social Media)

Siddharthnagar News: डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हल्लौर गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। घर के चैनल का ताला तोड़ करीब बीस हजार नगदी समेत करीब साढ़े चार लाख कीमत के जेवरात को उड़ा ले गए। शनिवार को सुबह जागने पर परिजनों को चोरी के घटना की जानकारी हुई तो डुमरियागंज पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हल्लौर गांव निवासी पत्रकार सैय्यद असगर जमील रिजवी ने डुमरियागंज पुलिस को दिए अपने तहरीर में बताया है तो 10-11 अक्टूबर की रात परिवार के सभी सदस्य खान पानी करके सोने चले गए। शनिवार को सुबह करीब छः बजे जगे तो देखा कि चैनल का ताला नीचे पड़ा है और चैनल खुला था, तत्काल कमरे में देखा तो कपाट का दरवाजा खुला है,लाकर टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। कपाट में रखा दो नेकलेस, बाली, झाला, अंगूठी, छः पायल, चांदी का सिक्का व करीब बीस हजार नगदी समेत कुल करीब पांच लाख तक के जेवरात को उड़ा ले गए। जिसकी शिकायती पत्र देकर डुमरियागंज पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि चोरी के घटना का अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है, चोरी के घटना का सीघ्र खुलासा के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!