TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News : भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई: नेपाली नागरिक से चांदी, सोना और नकदी बरामद
Siddharthnagar News : सिद्धार्थनगर सीमा चौकी पर नेपाल से भारत तस्करी रोकने के लिए 5 किलो चांदी, सोना व ₹3.80 लाख नकदी सहित नेपाली नागरिक गिरफ्तार।
Siddharthnagar India-Nepal border ( Image From Social Media )
Siddharthnagar News : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी खुनवा और पुलिस चौकी खुनवा के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नेपाली नागरिक को पकड़ा। उसके पास से 5.063 किलोग्राम चांदी, 22 ग्राम पीली धातु (सोने जैसी) और ₹3,80,300 भारतीय मुद्रा बरामद की गई। यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 556 के पास स्थित चेक पोस्ट पर की गई।
सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर एसएसबी और पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान तेज किया। इसी दौरान एक सफेद रंग की भाड़े की अर्टिगा कार चेक पोस्ट पर पहुंची। वाहन में सवार आठ लोगों की गहन तलाशी ली गई। जांच के दौरान एक बैग से चांदी, पीली धातु और भारतीय मुद्रा बरामद हुई।
पूछताछ में पता चला कि यह बैग नारायण प्रसाद घिमिरे (उम्र 51 वर्ष) पुत्र तिलकराम, निवासी ग्राम सालझंडी, जिला रुपंदेही (नेपाल) का है, जो दिल्ली से नेपाल जा रहा था। मौके पर बुलाए गए स्वर्णकार ने इलेक्ट्रॉनिक तराजू से जांच कर पुष्टि की कि बरामद धातु चांदी और सोने जैसी प्रतीत हो रही है।
बरामद नकदी की राशि ₹3,80,300 पाई गई। पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने बताया कि वह दिल्ली की एक कबाड़ कंपनी में काम करता है और वहां से धीरे-धीरे धातु एकत्रित कर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था। नकदी के बारे में उसने बताया कि यह राशि अन्य लोगों ने नेपाल पहुंचाने के लिए दी थी।ड्यूटी पर तैनात जवानों ने बरामद चांदी, सोना और नकदी को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु सीमा शुल्क इकाई खुनवा को सौंप दिया।
एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए 43वीं वाहिनी एसएसबी लगातार सतर्कता और अभियान चला रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!