TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: बकाया भुगतान को लेकर भड़कीं आशा कार्यकत्रियां
Sonbhadra News: सोनभद्र में आशा कार्यकत्रियों ने बकाया भुगतान, बीमा व अनुग्रह राशि की मांग को लेकर सरकार पर साधा निशाना, जल्द समाधान न हुआ तो आंदोलन की चेतावनी।
बकाया भुगतान को लेकर भड़कीं आशा कार्यकत्रियां (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र। अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्षरत आशा कार्यकत्रियों ने एक बार फिर शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। कार्यकत्रियों का कहना है कि सरकार और संबंधित विभागों ने अब तक उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला स्वास्थ्य समितियाँ सामान्य शिकायतों के निस्तारण में भी उदासीन हैं, जबकि भ्रष्टाचार एक परंपरा के रूप में जड़ें जमा चुका है।
आशा कार्यकत्रियों ने बताया कि वर्षों से किए जा रहे 99 प्रतिशत कार्यों की प्रोत्साहन राशि आज तक नहीं दी गई। 74 निर्धारित कार्यों के अलावा उन्हें अनेक अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ निभानी पड़ती हैं, किंतु उसके लिए कोई भुगतान नहीं किया जाता। कई कार्यों की प्रोत्साहन राशि का वर्षों से पुनरीक्षण तक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आधार प्रोत्साहन राशि, मंगल अभियान, राहत व राज्य वित्त से मिलने वाले भुगतान लंबे समय से बकाया हैं।
कार्यकत्रियों ने मांग की कि सभी बकाया भुगतानों का एकमुश्त निस्तारण किया जाए। साथ ही वर्ष 2018 से 2025 तक विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत आशा या आशा संगिनी के परिजनों को ₹2 लाख बीमा राशि और ₹10 लाख क्षतिपूर्ति दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ₹15 करोड़ की लंबित प्रोत्साहन एवं अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए तथा सभी जिलों में लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम के लिए ICC/ICCASH कमेटी गठित कर उसमें आशा प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए।
आशा यूनियन की अध्यक्ष तारादेवी, साविक जानकी देवी, और संगठन से जुड़ी नाजमा, शेख मोहम्मद कलीम अंसारी (AISA) के साथ-साथ शिवांगी यादव, मेनिका, रामपरी देवी, सुशीला, ममता, अर्मिला देवी, कमलावती, चम्पा, अर्चिता देवी, गीता, सीता, प्रमिला, मंजू, निर्मला, राधिका, संगीता, बंदा देवी, सीमा और मीना समेत दर्जनों कार्यकत्रियों ने एक स्वर में चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


