TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: कुड़वा में गंदगी का अम्बार, छठ से पहले सफाई ठप, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
Sonbhadra News: छठ पर्व से पहले कुड़वा पंचायत में गंदगी से मचा हाहाकार, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सफाईकर्मियों और प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल।
कुड़वा में गंदगी का अम्बार, छठ से पहले सफाई ठप, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र। विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत कुड़वा में सफाई व्यवस्था की पोल शनिवार को तब खुल गई जब ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने तुमियां चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन को जगाने की कोशिश की। यह वही पंचायत है जो इन दिनों लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि छठ जैसा महत्वपूर्ण पर्व सामने है लेकिन पंचायत में सफाई का नाम तक नहीं लिया जा रहा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर ऐसे पड़े हैं मानो कोई कचरा मंडी हो। सफाईकर्मी कागज़ों पर तो तैनात हैं, पर हकीकत में या तो घरों में बैठे हैं या जनप्रतिनिधियों के इर्द-गिर्द घूमते नजर आते हैं। वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस अमानवीय स्थिति पर चुप्पी साधे हुए हैं।
सरकार ने हर ग्राम पंचायत को स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ा वाहन उपलब्ध कराए हैं, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि इसका उपयोग जनता की सेवा के बजाय निजी कार्यों में किया जा रहा है—जो अत्यंत शर्मनाक है। स्थानीय निवासी रामेश्वर चेरो ने बताया कि चौराहे पर बने कूड़ा घर को पूरी तरह भर दिया गया है और कचरा अब सड़क तक फैल चुका है। दुर्गंध इतनी भयानक है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है। बीमारी फैलने का खतरा तेज़ी से मंडरा रहा है।
इसी के विरोध में समाजसेवी गंगा प्रसाद यादव की अगुवाई में ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर आवाज बुलंद की और मांग की कि तत्काल सफाई कराई जाए तथा लापरवाह सफाईकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई हो। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गंगा प्रसाद, रामेश्वर चेरो, रामदेव चेरो, विजय गुप्ता, रीना देवी, कमला देवी आदि शामिल रहीं।
इस संबंध में सहायक खंड विकास अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कॉल रिसीव न होने के कारण उनका पक्ष नहीं मिल सका।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



