Sonbhadra News: LIC के नाम पर धोखे से LUCC में रकम जमा करा करोड़ों हड़पे, आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra News: लोगों को शक ना होने पाए इसके लिए उन्हें एलआईसी का फर्जी पालिसी बांड और रसीद थमाई जाती रही। प्रकरण पुलिस के संज्ञान में तब आया, जब एक पीड़ित ने एलआईसी के नाम पर 70 लाख रुपए के ठगी की शिकायत की।

Kaushlendra Pandey
Published on: 6 July 2025 7:17 PM IST
Sonbhadra News: LIC के नाम पर धोखे से LUCC में रकम जमा करा करोड़ों हड़पे, आरोपी गिरफ्तार
X

LIC के नाम पर धोखे से LUCC में रकम जमा करा करोड़ों हड़पे  (PHOTO: Social media )

Sonbhadra News: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में रुपये जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी से LUCC (एलयूसीसी) में करोड़ों रुपये जमा करवाने, परिपक्वता (मैच्योरिटी) के बाद ग्राहकों के रुपये वापस मांगने पर, बांड भी हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एलयूसीसी बंद होने के बाद भी ग्राहकों से एलआईसी के नाम पर लाखों रुपए डकार लिए गए। लोगों को शक ना होने पाए इसके लिए उन्हें एलआईसी का फर्जी पालिसी बांड और रसीद थमाई जाती रही। प्रकरण पुलिस के संज्ञान में तब आया, जब एक पीड़ित ने एलआईसी के नाम पर 70 लाख रुपए के ठगी की शिकायत की।

गत दो जुलाई को सुनीता सिंह पत्नी बालकेश्वर सिंह निवासी वार्ड नंबर आठ बल्लभ भाई नगर डिबुलंगज ने अनपरा थाने में तहरीर दी। अवगत कराया कि अंबिका प्रसाद पुत्र स्व. मोती लाल निवासी वार्ड नंबर 8 बल्लभ भाई नगर डिबुलगंज प्राइवेट बैंक एलयूसीसी का एजेंट है। उसके द्वारा कूटरचना कर, फर्जी दस्तावेज जैसे पास बुक, डिपोजिट बांड, एलआईसी पालिसियों के नाम पर विश्वास में लेकर लगभग 70 लाख रुपये हड़प लिए हैं। प्राइवेट बैंक एलयूसीसी 2022 में बंद हो गया।

लगातार फर्जी दस्तावेज बनाकर उससे धनराशि लेता रहा

बावजूद अंबिका प्रसाद लगातार फर्जी दस्तावेज बनाकर उससे धनराशि लेता रहा। जब धनराशी की मांग की गई तो टालमटोल करते हुए धमकियां दी जाने लगी। आरोप है अंबिका ने उसके परिवार के सदस्यों के साथ ही, क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी कर ली। दावा किया गया कि एजेंट बनने के के बाद उसकी धन संपदा में अप्रत्याशित वृद्धि हुई। उसने अपने ससुराल में भी कई जमीन क्रय की। डिबुलगंज में 2024 में आलीशान मकान बनवाया।

मामले में अनपरा पुलिस ने धारा 316(5), 318(4), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर रविवार को आरोपी अंबिका जायसवाल पुत्र स्व. मोतीलाल निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया। गिरफ्तारी उप निरीक्षक अशोक सिंह की अगुवाई वाली टीम ने की।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!