Sonbhadra News: मंदिर में चोरी और मूर्ति खंडन का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, घंटा बरामद

Sonbhadra News: सोनभद्र के अंबेडकर नगर स्थित शिव मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति खंडित और घंटा चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 July 2025 10:46 PM IST
Burglary and idol smashing revealed in temple: Accused arrested, watch recovered
X

मंदिर में चोरी और मूर्ति खंडन का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, घंटा बरामद (Photo- Newstrack)       

Sonbhadra News: सोनभद्र, राबर्ट्सगंज। अंबेडकर नगर स्थित एक शिव मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति खंडित किए जाने और मंदिर से घंटा चोरी होने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर मूर्ति के पास लगे पोस्टर को फाड़ने और मंदिर से घंटा उठाकर ले जाने का भी आरोप है।

मंगलवार सुबह मूर्ति क्षतिग्रस्त मिलने से फैला आक्रोश

यह घटना राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर के चौराहे के पास स्थित शिव मंदिर की है, जहां मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की मूर्ति को खंडित हालत में पाया। मूर्ति का एक हाथ, मुकुट, पीछे का हिस्सा और पर्वत टूटा हुआ था। यह दृश्य देखकर श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया।

नगरवासियों ने घटना को जानबूझकर की गई तोड़फोड़ करार दिया और पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव बनाया। इस घटना से अंबेडकर नगर समेत आस-पास के इलाकों में नाराजगी का माहौल बन गया।

एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा ने एएसपी मुख्यालय अनिल कुमार और नगर क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में राबर्ट्सगंज पुलिस को जांच के निर्देश दिए। मोहल्लेवासियों की शिकायत पर सुदर्शन लाल निवासी अंबेडकर नगर चौराहा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई।

मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 और 305(घ) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई शुरू की।

चोरी गए घंटे के साथ आरोपी गिरफ्तार

बुधवार को पुलिस ने चुर्क चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी अशोक कुमार उर्फ बिहारी पुत्र स्व. दिनेश साहनी, निवासी अंबेडकर नगर कस्बा राबर्ट्सगंज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मंदिर से चोरी किया गया घंटा भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी की नियत से मंदिर में प्रवेश करना स्वीकार किया है, जिसके दौरान मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान न्यायालय के लिए भेज दिया गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!