TRENDING TAGS :
Varanasi News: वाराणसी में SOG-2 की दो बड़ी कार्रवाई: अवैध हुक्काबार और लॉटरी अड्डे पर छापा, 19 गिरफ्तार
Varanasi News: वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित SOG-2 टीम ने अवैध हुक्काबार और ऑनलाइन लॉटरी अड्डे पर छापेमारी करते हुए 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
Varanasi News
Varanasi News: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में हाल ही में गठित एसओजी-2 (SOG-2) टीम द्वारा जनपद में अनैतिक व अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए अवैध हुक्काबार और ऑनलाइन लॉटरी अड्डे का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पहली कार्रवाई सिगरा थाना क्षेत्र के शिवपुरवा स्थित नगर निगम चौकी अंतर्गत एक अवैध हुक्काबार पर की गई। इस कार्रवाई को पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के पर्यवेक्षण और एसीपी चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। SOG-2 टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पहले इलाके में रेकी की और फिर पूरी तैयारी के साथ मौके पर छापेमारी की। हुक्काबार से कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 08 पुरुष और 01 महिला शामिल हैं, जबकि दो गिरफ्तार अभियुक्त नाबालिग पाए गए। पुलिस को मौके से छह हुक्का, सात मैजिक कॉइल, छह बॉक्स फ्लेवर तंबाकू, तीन पैकेट फ्लेवर तंबाकू जो 31 सिगरेट जैसे डिब्बों में था, एक बंधन बैंक और एक फोनपे का क्यूआर कोड, साथ ही ₹641 नकद बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
दूसरी कार्रवाई भेलूपुर थाना क्षेत्र के गुरु धाम चौराहे के पास संचालित एक ऑनलाइन लॉटरी अड्डे पर की गई। यहां SOG-2 टीम ने गुप्त मॉनिटरिंग और ठोस सूचना के आधार पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से लॉटरी संचालक समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया, जो ऑनलाइन लॉटरी में पैसा लगाते हुए पकड़े गए। टीम को छानबीन के दौरान ₹8,000 नकद, एक ऑनलाइन भुगतान हेतु प्रयुक्त क्यूआर मशीन, छह एंड्रॉयड मोबाइल फोन और दो कीपैड फोन बरामद हुए।
SOG-2 टीम की इन ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से साफ है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित यह विशेष टीम शहर में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए सक्रिय है। टीम द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहने की संभावना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!