×

अमेरिका ने दिखाया ईरान में तबाही का Live टेलीकास्ट, नए न्यूक्लियर अड्डे का भी हुआ खुलासा!

अमेरिका-ईरान-इजरायल संघर्ष की सच्चाई, ट्रंप का दावा, और ईरान का गुप्त परमाणु अड्डा पिकैक्स माउंटेन के बारे में जानें

Gausiya Bano
Published on: 27 Jun 2025 12:43 PM IST
Israel Iran war 2025
X

Israel Iran war 2025

Israel Iran war 2025: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने तबाही का लाइव टेलीकास्ट दिखा दिया है। दरअसल, 12 दिनों तक ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग में अमेरिका भी कूद पड़ा था। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया था, जिसमें फोर्ड, इस्फहान और नातांज शामिल है। जिसके बाद खुद ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका के बंकर बस्टर बम से ईरान के तीनों परमाणु ठिकानों काफी नुकसान हुआ और वह तबाह हो गए। ट्रंप की इसी बात पर लोगों को कम भरोसा हुआ, क्योंकि ईरान ने ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज कर दिया था। इस बात को सच साबित करने के लिए अब अमेरिका ने तबाही का लाइन टेलीकास्ट दिखा दिया है।

पेंटागन ने जारी किया हमले का असली फुटेज

तनाव के बीच पेंटागन ने ईरान पर हुए बड़े हमले की असली फुटेज जारी कर दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन केन ने कहा, ईरान के परमाणु ठिकानों पर बहुत ही सोच-समझकर और सटीक तरीके से हमला किया गया था। इसी के साथ पेंटागन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंकर बस्टर बम का टेस्ट फुटेज जारी किया। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यह मिसाइलें जमीन की गहराइयों में जाकर विस्फोट करते हैं। इसके बाद जनरल केन ने बताया कि यह कोई मामूली बम नहीं है, इनका असर जमीन पर नहीं दिखता, लेकिन उसके नीचे तबाही मचा देता है।

पिकैक्स माउंटेन बना ईरान का नया परमाणु अड्डा!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने दावा किया है कि अमेरिकी हमलों के बावजूद उसके एनरिच यूरेनियम सुरक्षित हैं। उसने हमलों से पहले ही उन्हें किसी गुप्त जगह पर ट्रांसफर कर दिया था। ऐसे में अब वह गुप्त जगह कुह-ए-कोलांग गज-ला या पिकैक्स माउंटेन बताया जा रहा है। यानी की ईरान के एनरिच यूरेनियम पिकैक्स माउंटेन में रखे हो सकते है। ईरान का यह नया न्यूक्लियर अड्डा हो सकता है, जो 1,608 मीटर ऊंचे पहाड़ के नीचे बनाई जा रही है। यह इतना गहरा है कि इसे अमेरिका के GBU-57 बंकर बस्टर बमों से भी नष्ट करना बेहद मुश्किल है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story