×

अब हवा में उड़ेंगी टैक्सी! सड़क नहीं आसमान बनेगा रास्ता, ट्रैफिक को कहिए अलविदा

Dubai Flying Taxi: दुबई में अब टैक्सी उड़ने लगी है। यहां पहली बार हवाई टैक्सी का सफल टेस्ट किया गया है।

Gausiya Bano
Published on: 1 July 2025 3:15 PM IST
Dubai Flying Taxi
X

Dubai Flying Taxi

Dubai Flying Taxi: दुबई ने एक नया इतिहास रच दिया है। यहां पहली बार इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी का टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, जिसे जॉबी एविएशन ने बनाया है। यह कदम दुबई को भविष्य के स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम की दिशा में एक बड़ा बदलाव देने वाला माना जा रहा है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान में टैक्सी उठती हुई नजर आ रही है।

दुबई के प्रिंस ने दी जानकारी

उड़ती हुई टैक्सी के बारे में दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भी जानकारी साझा की। उन्होंने सोमवार को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'दुबई ने जॉबी एरियल टैक्सी की टेस्ट फ्लाइट सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह आने वाले साल में पूरी तरह हवाई टैक्सी सेवा शुरू करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।'

क्या है जॉबी एरियल टैक्सी?

जॉबी एरियल टैक्सी एक बिजली से चलने वाला विमान है, जो सीधे जमीन से उड़ान भर सकता है और उतर सकता है। 320 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड से उड़ने वाली इस टैक्सी को अमेरिका की कंपनी Joby Aviation ने तैयार किया है। इससे 45 मिनट का सफर सिर्फ 12 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इस एयर टैक्सी से अब दुबई में यात्रा का समय कम होगा, प्रदूषण कम होगा और स्मार्ट और टिकाऊ यातायात सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।

पर्यावरण के अनुकूल भविष्य की उड़ान

शेख हमदान ने इसे "शहरी परिवहन में एक नई छलांग" बताया है। उन्होंने कहा कि यह पहल संयुक्त अरब अमीरात को इनोवेशन और नई तकनीकों में ग्लोबल लीडर बनाने के विज़न का हिस्सा है। यह एरियल टैक्सी योजना दुबई की बड़ी रणनीति का हिस्सा है जिसमें ट्रैफिक जाम को कम करना, स्मार्ट सिटी योजना को आगे बढ़ाना और आने वाले समय में अगली पीढ़ी की परिवहन सेवाओं की शुरुआत करना शामिल है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story