TRENDING TAGS :
574 ड्रोन और 40 मिसाइलों से खाक हुआ यूक्रेन, रूस ने किया साल का तीसरा सबसे बड़ा हमला
Russia Attack Ukraine: रूस-यूक्रेन युद्ध में तनाव फिर बढ़ा। रूस ने 574 ड्रोन और 40 मिसाइलों से साल का तीसरा सबसे बड़ा हमला किया। पश्चिमी यूक्रेन में तबाही, शांति वार्ता पर उठे सवाल।
Russia Attack Ukraine: अलास्का से लेकर वाशिंगटन तक चल रही शांति वार्ता के बीच, रूस और यूक्रेन के बीच का संघर्ष एक बार फिर भड़क उठा है। जब एक तरफ दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता युद्ध को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, ठीक उसी समय यूक्रेनी एयरफोर्स ने दावा किया है कि रूस ने इस साल का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। इस हमले में रूस ने 574 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं, जिसने शांति प्रयासों पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
शांति वार्ता में कोई ठोस नतीजा नहीं
पिछले कुछ हफ्तों में, रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को खत्म करने के लिए दो बड़ी बैठकें हुई हैं। पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में मुलाकात की। इसके बाद, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी यूरोपीय नेताओं के साथ वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात की। इन वार्ताओं के बावजूद, जमीन पर कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है। जेलेंस्की ने कहा कि मॉस्को से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि वे युद्ध खत्म करने के लिए तैयार हैं और उनके बीच कोई ठोस बातचीत चल रही है।
पश्चिमी यूक्रेन पर भीषण हमला
यूक्रेनी एयरफोर्स के मुताबिक, गुरुवार को हुए इस बड़े हमले में ज्यादातर निशाने पश्चिमी यूक्रेन में थे, जो कि युद्धक्षेत्र की फ्रंटलाइन से दूर हैं। अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री साइबिहा ने दावा किया कि रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में एक 'प्रमुख अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चर' पर हमला किया। माना जा रहा है कि रूस ने यह हमला इसलिए किया क्योंकि यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगी ज्यादातर सैन्य सहायता यहीं पहुंचाते हैं।
बदले की आग में झुलसा यूक्रेन
यह हमला जून में हुए एक बड़े हमले का बदला माना जा रहा है, जब यूक्रेन की स्पेशल फोर्स ने रूस के हवाई ठिकानों पर हमला कर 41 रूसी बॉम्बर्स को तबाह कर दिया था। उस हमले में रूस के 30% से अधिक बॉम्बर्स फ्लीट को नुकसान पहुंचा था। उसके जवाब में रूस ने 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों से यूक्रेन पर हमला किया था।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार का हमला ड्रोन की संख्या के आधार पर इस साल का तीसरा सबसे बड़ा हवाई हमला था, और मिसाइलों की संख्या के आधार पर आठवां सबसे बड़ा हमला था। जेलेंस्की ने कहा कि वह पुतिन से यूरोप के किसी तटस्थ हिस्से में मिलना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल मॉस्को की तरफ से कोई सकारात्मक संकेत नहीं है। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि जब तक दोनों पक्ष बातचीत और कार्रवाई में संतुलन नहीं बनाते, तब तक शांति की उम्मीद बहुत कम है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!