TRENDING TAGS :
हिल जायेगी बांग्लादेश की 'यूनुस सरकार'... शेख हसीना ने चली बड़ी चाल! ICC में दर्ज कराई शिकायत
Bangladesh interim government crisis: शेख हसीना ने आवामी लीग के कार्यकर्ताओं के खिलाफ बांग्लादेश में उत्पीड़न मामले को लेकर यूनुस की अंतरिम सरकार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हसीना का कहना है कि 14 महीने में उसके लगभग 400 कार्यकर्ताओं को गोली से मार दिया गया।
Bangladesh interim government crisis (PHOTO: SOCIAL MEDIA)
Bangladesh interim government crisis: बांग्लादेश में चुनावी माहौल बनना शरू हो गया है। इस बीच आम चुनाव से पहले शेख हसीना एकाएक सक्रीय हो गई हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को इंटरव्यू दिया जिसके बाद अब हसीना ने यूनुस सरकार के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में शिकायत दर्ज किया है। वो भी उन आरोपों को लेकर, जिसमें हसीना की हमेशा किरकिरी होती रही है।
शेख हसीना की ओर से आवामी लीग ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) में एक याचिका दाखिल की गयी है। इस याचिका में बतया गया है कि पिछले 14 महीने में उसके लगभग 400 कार्यकर्ताओं को गोली मारी गयी है। अब हसीना ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हसीना का कहना है कि उसके लाखों समर्थकों पर बहुत ही अत्याचार हो रहे हैं, जो सरासर गलत है। उन्हें तुरंत न्याय मिलना चाहिए।
पुलिस कस्टडी में मौत के घाट उतारे गए 25 नेता
आवामी लीग ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में जो आंकड़ा भेजा गया है, उसमें सा-पष्ट रूप से कहा गया है कि पुलिस कस्टडी में उसके करीब 25 नेताओं को मौत के घाट उतारा गया है। अभी भी आवामी लीग से जुड़े 12,000 वर्कर्स जेल में कैद हैं। इन पर बांग्लादेश की सरकार बड़े स्तर पर अत्याचार कर रही है। इन सभी पकड़े गए नेताओं के खिलाफ सरकार न तो चार्जशीट दाखिल कर रही है और न ही उन्हें बेल लेने दे रही है।
शेख हसीना के अचानक ऐसा कदम उठाने से बांग्लादेश की सरकार को सदमे में डाल दिया है। अब तक बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर केवल हसीना और उनके मंत्रियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कर रहे थे, लेकिन नए आंकड़ों ने उनकी लिए बड़ी मुश्किल खड़ा कर दिया है।
हसीना के खिलाफ भी है केस
आवामी लीग का कहना है कि नरसंहार के मामले पर यदि शेख हसीना के खिलाफ केस चल सकता है, तो यूनुस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में मामला दर्ज क्यों नहीं हो सकता है? शेख हसीना के खिलाफ अबतक तकरीबन 1400 केस दर्ज हो चुके हैं। ज़्यादातर मामलों में हत्या का आरोप है।
हाल ही में इंटरनेशनल कोर्ट में मौजूदा बांग्लादेश की यूनुस सरकार के वकील ने हसीना को करीब 1400 बार मौत की सजा देने की मांग की थी। हसीना पर सरकार में बने रहने के दौरान लोगों पर नाइंसाफी का आरोप है।
यूनुस सरकार का भी आया बड़ा रिएक्शन
शेख हसीना के अचानक से सक्रिय होने पर यूनुस सरकार का भी रिएक्शन शामे आ गया है। चीफ एडवाइजर यूनुस का कहना है कि आगामी नवंबर-दिसंबर के महीने में आवामी लीग के समर्थक विद्रोह छेड़ सकते हैं। हसीना ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने से रोका जाता है, तो उनके समर्थक शांत नहीं बैठेंगे।
बता दे, साल 2026 फरवरी माह में बांग्लादेश में आम चुनाव प्रस्तावित है। इसी चुनाव के माध्यम से बांग्लादेश में नई सरकार बनेगी। आखिरी बार साल 2021 में बांग्लादेश में चुनाव हुआ था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


