×

लीक कॉल से मचा बवाल, सत्ता से बाहर हुईं थाईलैंड की पीएम, ‘अंकल’ कहने पर गई कुर्सी

Thailand PM Suspend After Leaked Call: लीक कॉल कांड के बाद थाईलैंड की राजनीति में भूचाल आ गया है। पीएम शिनावात्रा को पद से निलंबित कर दिया गया है।

Gausiya Bano
Published on: 1 July 2025 2:18 PM IST
Thailand PM Suspend After Leaked Call
X

Thailand PM Suspend After Leaked Call

Thailand PM Suspend After Leaked Call: थाईलैंड की राजनीति में मंगलवार को बड़ा मोड़ आया, जब संवैधानिक कोर्ट ने प्रधानमंत्री पैंतोंगटार्न शिनावात्रा को पद से अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दे दिया। कोर्ट का यह फैसला एक लीक हुई फोन कॉल को लेकर दायर याचिका के बाद लिया गया है, जिसमें शिनावात्रा पर नैतिक आचरण के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगा।

कोर्ट का आदेश

संवैधानिक कोर्ट ने स्पष्ट किया कि शिनावात्रा को 1 जुलाई 2025 से प्रधानमंत्री पद के कार्यों से विराम दिया जा रहा है। कोर्ट का यह निर्णय 36 सीनेटरों द्वारा दायर याचिका के आधार पर आया, जिसमें शिनावात्रा पर "प्रधानमंत्री पद की गरिमा और नैतिकता" के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाया गया था। कोर्ट ने आदेश में कहा, न्यायाधीशों ने 7-2 के बहुमत से प्रतिवादी को 1 जुलाई से पीएम पद के काम से निलंबित करता है।

लीक कॉल बना राजनीतिक विवाद की जड़

प्रधानमंत्री शिनावात्रा ने 15 जून को कंबोडिया के पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन से 17 मिनट तक फोन पर बात की थी, जो लीक हो गई थी। इस बातचीत में उन्होंने थाई सेना के वरिष्ठ कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बूनसिन पैडक्लांग की आलोचना की और हुन सेन को "अंकल" कहकर संबोधित किया, जिससे थाई सैन्य प्रतिष्ठान में असंतोष फैल गया। यह कॉल ऐसे समय में सामने आई जब थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद पहले से ही संवेदनशील स्थिति में था।

अब कौन संभालेगा प्रधानमंत्री की कुर्सी?

इस मामले में अब जब तक कोर्ट अपना अंतिम फैसला नहीं देती, तब तक सरकार का कार्यभार उप प्रधानमंत्री द्वारा कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में संभाला जाएगा। साथ ही, शिनावात्रा को नई संस्कृति मंत्री के तौर पर कैबिनेट में बने रहने की मंजूरी दी गई है।

शिनावात्रा के पिता पर भी चल रहा मुकदमा

पैंतोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं और देश के प्रभावशाली शिनावात्रा परिवार की चौथी सदस्य हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला। उनके पिता थाकसिन शिनावात्रा, 2001 में प्रधानमंत्री बने थे, जो इस समय शाही मानहानि के मुकदमे का सामना कर रहे हैं। बता दें कि शिनावात्रा 2021 में फ्यू थाई पार्टी में आईं थीं और फिर 2023 में पार्टी नेता बनीं थीं। इसके बाद 2024 में उन्हें प्रधानमंत्री बनाया गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story