TRENDING TAGS :
Chandra Grahan Ka Prabhav: संवत 2082 का पहला चन्द्र ग्रहण, जनता में बढ़ायेगा असंतोष
Chandra Grahan Se Rashi Par Prabhav: भारतीय मानक समयानुसार ग्रहण का प्रारम्भ रात्रि में 9 बजकर 57 मिनट पर, मध्य रात्रि 11 बजकर 41 मिनट पर तथा मोक्ष रात्रि में 1 बजकर 27 मिनट पर होगा।
Chandra Grahan Se Rashi Par Prabhav
Chandra Grahan Se Rashi Par Prabhav: संवत 2082 में दिखने वाले दो चन्द्र ग्रहण में से प्रथम 7 सितंबर, 2025, भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा विक्रम संवत 2082 , को लगनेवाला ‘खग्रास चन्द्र ग्रहण’ अंटार्कटिका, पश्चिम प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, हिंद महासागर यूरोप, पूर्वी अटलांटिक महासागर के देशों भारत में दृश्य है। यह खग्रास चन्द्रग्रहण भारत के सभी हिस्सों में शुरु से अन्त तक देखा जा सकेगा। भारतीय मानक समयानुसार ग्रहण का प्रारम्भ रात्रि में 9 बजकर 57 मिनट पर, मध्य रात्रि 11 बजकर 41 मिनट पर तथा मोक्ष रात्रि में 1 बजकर 27 मिनट पर होगा।
ग्रहण का स्पर्श, मध्य, मोक्ष पूरे भारत में दिखाई देगा। इसका ग्रास मान 1.368 है। गर्भवती स्त्रिया विशेष सावधानी बरतें। ग्रहण काल में भोजन निषिद्ध है। बालक, वृद्ध और रोगी के लिए कोई प्रतिबंध नहीं हैं।
यह चंद्र ग्रहण कुम्भ राशि पर व शतभिषा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में प्रारंभ होकर पूर्वा भाद्रपद के प्रथम चरण में समाप्त होगा। द्वादश राशियों पर इसका ग्रहण फलम इस प्रकार है.
1) मेष—लाभ प्रद।
2) वृष—सुखम।
3) मिथुन—प्रतिष्ठा की हानी ।
4) कर्क—रोग व्याधि कारी ।
5) सिंह—स्त्री द्वारा पीड़ा ।
6) कन्या—सुख कारी ।
7) तुला—चिंता का कारण ।
8) वृश्चिक—व्यथा ।
9) धनु—श्री: (धन प्रदायक)।
10) मकर—क्षति: (अर्थिक नुकसान)।
11) कुम्भ—षडयंत्र से सावधान ।
12) मीन—हानिकारक ।
चूंकि भारत देश की कुण्डली के लिहाज यह चंद्र ग्रहण लग्न से दशम और चंद्र कुंडली से अष्टम स्थान पर घटित हो रहा इसलिए राजनैतिक लिहाज़ से इसका प्रभाव , अस्थिरता और कटुता से युक्त होगा। महँगाई नियंत्रण के लिये सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास विफल होंगे। जनता में असंतुष्टि सड़कों पर दिखेगा।
(लेखक प्रख्यात ज्योतिषाचार्य हैं।)
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!