TRENDING TAGS :
Skoda Offer: GST में बदलाव के बाद सस्ती हुई Skoda की कारों, जानें ऑफर
Skoda Offer: जीएसटी (GST) की दरों में बदलाव के बाद वाहन कंपनी कारों की कीमत कम हो गई है।
Skoda Offer(photo-social media)
Skoda Offer: जीएसटी (GST) की दरों में बदलाव के बाद वाहन कंपनी कारों की कीमत कम हो गई है। कई वाहन निर्माताओं के साथ ही Skoda की ओर से भी अपनी कारों को लेकर नई कीमत सामने आई है। जिसके बाद आप सस्ते में ये कारें खरीद सकते हैं, साथ ही निर्माता की ओर से और भी फायदों को अपनी कारों के साथ दिया जाएगा। किस कार पर कितना फायदा मिलेगा, सभी पर नजर डालते हैं।
स्कोडा ने की घोषणा
वाहन निर्माता स्कोडा की ओर से अपनी कारों की कीमत को कम करने की सुचना सामने आई है। फ़िलहाल इन कारों के फायदे सीमित समय के लिए ऑफर किया जा रहा है। निर्माता की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट से लेकर मिड साइज सेडान कार और फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की सेल की जाती है। स्कोडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Skoda Kushaq की कीमत में 66 हजार रुपये कम हो गई है। Skoda Slavia की कीमत भी 63 हजार रुपये रह गई है। सबसे ज्यादा कमी निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Skoda Kodiaq की कीमतों में डाउन हुई है। इस कार की खरीद पर 3.3 लाख रुपये तक बचाया जा सकता है।
फायदा
स्कोडा की जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त फायदे को सीमित अवधि के लिए कई ऑफर पेश किए गए है। अपनी कारों पर निर्माता की ओर से 21 सितंबर तक ही अतिरिक्त फायदे मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक स्कोडा कुशाक पर 2.5 लाख रुपये, स्कोडा स्लाविया पर 1.2 लाख रुपये और स्कोडा कोडिएक पर भी 2.5 लाख रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे है।
कब तक मिलेगा फायदा
स्कोडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त फायदे को सीमित अवधि के लिए ऑफर किया गया है। अपनी कारों पर निर्माता की ओर से 21 सितंबर तक ही अतिरिक्त फायदे दिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि निर्माता की ओर से इस तरह के ऑफर को अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Skoda Kushaq पर ऑफर नहीं किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!