TRENDING TAGS :
Barabanki News: देवा मेले में सलमान अली की सूफियाना रात, भीड़ बेकाबू, पुलिस ने संभाली व्यवस्था
Barabanki News: बाराबंकी के विश्व प्रसिद्ध देवा मेले में गायक सलमान अली ने सूफियाना गीतों से ऐसा समां बांधा कि पूरा पंडाल झूम उठा। भीड़ के बेकाबू होने पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
Barabanki News
Barabanki News: विश्व प्रसिद्ध देवा मेले में गुरुवार की रात सूफियाना संगीत का जादू तब बिखर गया जब इंडियन आइडल और सारेगामापा फेम गायक सलमान अली ने अपनी आवाज़ से हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेगा नाइट कार्यक्रम में उन्हें सुनने के लिए विशाल जनसैलाब उमड़ा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ अन्ना सुदन ने किया।जैसे ही सलमान अली ने “तेरी दीवानी...” गाना शुरू किया, पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। इसके बाद उन्होंने “दमादम मस्त कलंदर”, “तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी”, “हल्का-हल्का सुरूर” और “छाप तिलक सब छीनी रे” जैसे गीतों से ऐसा समां बांधा कि माहौल पूरी तरह सूफियाना हो गया। दर्शकों ने मोबाइल फ्लैशलाइट्स से उनका स्वागत किया।मंच से सलमान अली ने कहा — “देवा मेला की मिट्टी में अद्भुत अपनापन है, यहां आकर गाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
जोश में बेकाबू हुई भीड़
जैसे-जैसे संगीत की लय चढ़ती गई, भीड़ का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया। देर रात तक पंडाल में तिल धरने की जगह नहीं बची। हजारों लोग मंच के करीब जाने लगे, जिससे अफरातफरी मच गई। धक्का-मुक्की और हंगामा बढ़ता देख पुलिस को दखल देना पड़ा।
सीओ सिटी ने की अपील — “तहज़ीब से रहिए”
व्यवस्था बिगड़ती देख सीओ सिटी संगम कुमार खुद मंच पर पहुंचे और माइक से भीड़ को शांत करते हुए बोले यह धरती गंगा-जमुनी तहज़ीब की है, इसलिए तहज़ीब से रहिए। कार्यक्रम का आनंद लीजिए, किसी ने गड़बड़ी की तो याद रखिए आप सब सीसीटीवी की निगरानी में हैं।”कुछ देर के लिए स्थिति संभली, लेकिन जोश में भीड़ फिर बेकाबू हो गई। लोग कुर्सियों पर चढ़ गए और अफरातफरी मच गई। पुलिस ने लाठियां पटककर भीड़ को पीछे हटाया। इस दौरान कई कुर्सियां टूट गईं और पंडाल अस्त-व्यस्त हो गया।
काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया और कार्यक्रम दोबारा शांत माहौल में शुरू हुआ। दर्शकों ने कहा कि सलमान अली का यह लाइव शो यादगार रहा, हालांकि भीड़ का उत्साह व्यवस्था पर भारी पड़ गया।देवा मेले की यह रात संगीत, उत्साह और अनुशासन — तीनों का अनोखा संगम बनकर याद रह गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!