Bulandshahr News: प्रतिदिन 2% ब्याज लाभांश के लालच में फंसे 15 निवेश, 26 लाख रूपये ठगने का आरोप

Bulandshahr News: बुलंदशहर के खुर्जा में प्रतिदिन 2% लाभांश के झांसे में आकर 15 निवेशकों से 26 लाख रुपये की ठगी की गई। वेनजियो मार्केटिंग प्रा. लि. के सीएमडी सहित 3 लोगों पर FIR दर्ज हुई है।

Sandeep Tayal
Published on: 29 Sept 2025 2:11 PM IST
Bulandshahr News: प्रतिदिन 2% ब्याज लाभांश के लालच में फंसे 15 निवेश, 26 लाख रूपये ठगने का आरोप
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में विज्ञापन कंपनी में निवेश करने पर मोटा ब्याज पाने के लालच ने फंसे 15 लोगों से शातिरों ने 26 लाख रूपये से अधिक की ठगी कर ली। विज्ञापन कम्पनी वेनजियो मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड में चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर सहित तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

निवेशकों के रिटर्न चैक हुए बाउंस

विशाल कुमार पुत्र भरत सैनी निवासी खुर्जा आदि ने दर्ज कराई FIR में कहा है कि 24.02.2025 को आबिद पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम अरनियां मौजपुर ने नवीन सैनी पुत्र रामप्रकाश सैनी व राजबाला देशवाल निवासी दीप कलोनी रोहतक, हरियाणा से विशाल आदि की मुलाकात कराई। बताया कि नवीन सैनी विज्ञापन कम्पनी वेनजियो मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड में चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर है। टाटा, रिलायंस, एमाजोन आदि बड़ी कम्पनियों के विज्ञापन ऑनलाईन अपनी कम्पनी की वेबसाईट पर चलाते हैं।

वेनजियो प्राइवेट लिमिटेड में रुपया निवेश करने पर प्रतिदिन 2 प्रतिशत के हिसाब से लाभ मिलेगा। मूल लाभ 90 दिन में वापिस होगा। हर हफ्ते अर्जित लाभ को कम्पनी की वेबसाईट से निकाल सकते हैं। जिसके बाद एक दर्जन से अधिक निवेशक झांसे में आ गए और 15 निवेशकों ने करीब 26 लाख रुपए से अधिक का निवेश किया, दर्ज रिपोर्ट क अनुसार लगभग 6 लाख रुपए की अकाउंट ट्रांसफर और 20 लाख की नगदी देकर निवेश किया था।

बतौर गारन्टी नवीन सैनी ने निवेशकों को कुल 26 लाख रूपये के चैक दे दिए, मगर चैक बाउंस हो गए, दर्शाए गए पते पर कंपनी नहीं मिली, आरोप है कि शातिरों ने रकम वापस मांगने पर धमकी भी दी। पीड़ितों ने मामले को लेकर एसएसपी से गुहार लगाई जिसके बाद मामले में नवीन सैनी पुत्र रामप्रकाश सैनी निवासी रोहतक, राजबाला देशवाल निवासी रोहतक, आबिद पुत्र शौकत अली निवासी अरनिया मौजपुर के खिलाफ बीएनएस की धारा318 (4),115(2),352 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

इन निवेशकों से हुई ठगी

विशाल कुमार व कपिल सैनी पुत्रगण भरत सैनी, अभिनव सैनी पुत्र अनिल सैनी, शाहनावाज अंसारी पुत्र जाकिर अहमद, करन सैनी पुत्र विजेन्द्र, माजिद अंसारी पुत्र इस्लाम, परमजीत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, आमिर अब्बासी पुत्र साबिर अब्बासी, जमशेद अहमद पुत्र वाहिद अहमद, इमरान पुत्र मुजीबुर्रहमान, इमरान खान पुत्र रईस खान, अनिल सैनी पुत्र मोहन सैनी, रोहित सैनी पुत्र राजू सैनी, विपिन सैनी पुत्र महेशचन्द, शाहनावाज पुत्र नामालूम निवासीगण खुरजा से निवेश करने के नाम पर ठगी कर लो गई।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!