TRENDING TAGS :
मोतीकटरा में डिप्थीरिया (गलघोंटू) से मृतक हुए बच्चों की होगी जांच, डीएम ने की कमेटी गठित
झांसी में डिप्थीरिया से बच्चों की मौत के बाद जांच के आदेश, 3 किमी क्षेत्र में सर्वे और बीसीजी टीकाकरण पर सख्त निर्देश दिए गए।
Jhansi News: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में डिप्थीरिया (गलघोंटू) से विकासखण्ड गुरसंराय के ग्राम मोती कटरा में 02 बच्चों के मृतक होने पर मेजर फेलियर बताते हुए टीम गठित कर जाँच के आदेश दिए।
बैठक में डब्ल्यू एच ओ से डॉ0 जूही गोयल ने के जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी को बताया कि ब्लॉक गुरसराय के ग्राम मोती कटरा में 03 डिप्थीरिया केस पाए गए जिसमें 02 की मृत्यु हो चुकी है और एक का वर्तमान में इलाज जारी है।
जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए ब्लॉक गुरसराय के अधीक्षक महोदय डॉ0 ओपी राठौर को निर्देश दिए गए की उक्त आउट ब्रेक एरिया में 03 किलोमीटर के दायरे में सर्वे कराकर इस बीमारी से रोकथाम के लिए उचित उपाय कराए जाए,तत्पश्चात संदिग्ध केस मिलने पर गंभीरता से लेते हुए डब्ल्यू एच ओ कि डॉक्टर जूही गोयल को सूचित किया जाए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सीएचसी/पीएचसी एवं सबसेंटर के निरीक्षण पर गए सीडीओ सहित समस्त एडीएम एवम् एसडीएम से जानकारी ली और निरीक्षण में जो कमियां पाई गई हैं उन्हें तत्काल सीएमओ सहित समस्त एमओआईसी को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से और बेहतर बनाए जाने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध है, सभी का बेहतर उपयोग किया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में रूटीन इम्मयूनाइजेशन की समीक्षा करते हुए कड़े शब्दों में बच्चो को जन्म लेते ही बीसीजी टीका लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बबीना में 84.73, बड़ागाँव में 84.61, मऊरानीपुर में 86.93 एवं बामौर में 83.93 प्रतिशत बीजीसी टीका लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पतालों में भी बच्चों को बीसीजी लगाया जाना है यदि बच्चों को बीसीजी नहीं लगाते हैं तो ऐसे प्राइवेट नर्सिंग होम/अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्याय अरुण कुमार गौड़, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, सीएमएस पुरुष डॉ पी के कटियार, सीएमएस महिला डॉ. राजनारायण, सीएमएस मेडिकल कॉलेज डॉ. खुश्तर हैदर,एसीएमओ डॉ. एन के जैन, डॉ. रवि शंकर, जीटीओ डॉ. यू एन सिंह, उपजिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अंशुमान तिवारी, डॉ. जूही गोयल डब्ल्यूएचओ , डीएमसी आदित्य जायसवाल, वीसीसीएम गौरव वर्मा सहित समस्त एमओआईसी व अन्य चिकित्सक, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!