TRENDING TAGS :
Lucknow News: शादी के 9 साल बाद पत्नी के अफेयर का खुला राज... प्रेमी संग मिलकर पति के घर में की लूटपाट, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR
Lucknow News: लखनऊ में पत्नी ने प्रेमी और मायकेवालों के साथ मिलकर पति का घर लूटा। कोर्ट के आदेश पर इस मामले में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी और उसके मायकेवालों पर घर लूटने का आरोप लगाया है। पीड़ित शराफत अली ने कहा कि पत्नी के प्रेमी संग संबंधों को लेकर विवाद बढ़ा तो उन्होंने उसे मायके भेज दिया। लेकिन उसी रात पत्नी मायकेवालों और प्रेमी के साथ लौटकर ससुराल पहुंची और घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवर और जमीन के कागजात समेत कीमती सामान उठा ले गई। पुलिस में शिकायत करने पर भी केस दर्ज नहीं हुआ। मजबूर होकर शराफत कोर्ट गए, जिसके आदेश पर अब मामला दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले कि जांच कर रही है।
पत्नी के प्रेम संबंध से शुरू हुआ विवाद, 9 साल पहले हुई थी शादी
आपको बता दें कि पीड़ित शराफत अली पेट्रोल पंप पर कार्यरत हैं और परिवार के साथ पारा इलाके में रहते हैं। उनकी शादी करीब 9 साल पहले सायमा से हुई थी। शादी के बाद उन्हें जानकारी मिली कि पत्नी का अपने मायके के युवक अंकुर से प्रेम संबंध है। विरोध करने पर आए दिन विवाद बढ़ता गया। शराफत ने आरोप लगाया कि पत्नी देर रात फोन पर बातचीत करती थी और पड़ोसियों ने भी उन्हें बताया कि उनकी अनुपस्थिति में युवक उनके घर आता है। सबूत मिलने पर जब शराफत ने पत्नी को टोका तो उसने उल्टा जान से मारने की धमकी दी। लगातार बढ़ते तनाव के कारण शराफत ने 12 अप्रैल को पत्नी को मायके भेजने का फैसला किया।
मायकेवालों व प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने लूटा पति का घर
शराफत का दावा है कि पत्नी को मायके भेजने के कुछ ही घंटों बाद वह मायकेवालों और प्रेमी के साथ उनके घर पहुंची। मोहल्ले के एक युवक ने उन्हें सूचना दी कि सभी लोग घर का ताला तोड़कर सामान निकाल रहे हैं। अगले दिन घर लौटे तो बक्से से 30 हजार रुपये नकद, शादी के समय दिए गए सोने के जेवर और जमीन से जुड़े कागजात गायब मिले। शराफत का आरोप है कि पत्नी, उसके पिता ईदी हसन, बहन मोमिना, साढ़ू शोहरत अली और देवर इशरार अली इस पूरी घटना में शामिल थे। जब उन्होंने बात करने की कोशिश की तो उन्हें धमकाकर चुप करा दिया गया।
पुलिस पर लापरवाही का लगा आरोप, कोर्ट से दर्ज हुआ केस
पीड़ित ने बताया कि इस घटना की जानकारी थाने में देने के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया। शराफत के मुताबिक, पत्नी और मायकेवालों ने उन्हें खुलेआम कहा कि सामान वे ही ले गए हैं और जो करना है, कर लें। इतना ही नहीं, उनके घर लौटने पर हाथ-पांव तोड़ने की धमकी भी दी गई। कोर्ट के आदेश पर आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!