TRENDING TAGS :
बारिश ने बढ़ाई समस्या, फिर भी इलाज के लिए अस्पतालों में उमड़ी भीड़
Lucknow News: सोमवार को सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भरी भीड़ आयी । इसमें वाइरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या ज़्यादा थी ।
Lucknow News: बारिश के बीच सोमवार सुबह अस्पतालों में मरीजों, तीमारदारों की भारी भीड़ उमड़ गई। वहीं, इसी बीच बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में लगी सेंट्रलाइज एसी बंद पड़ गई। इससे पूरी ओपीडी में भारी उमस और गर्मी बढ़ गई। इन सब के बीच सबसे ज्यादा वॉयरल फीवर सी पीड़ित मरीजों की समस्या बढ़ी। उन्हें खून की जांच के लिए लम्बी कतार में घंटों तक लगना पड़ा।
सोमवार को सरकारी ओपीडी खुलते ही बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, राम सागर मिश्र, ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों की ओपीडी में बारिश के बीच मरीज की संख्या उमड़ पड़ी। बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में पर्चा काउंटर पर पंजीकरण के लिए दोपहर एक बजे तक लाइन लगी रही। मरीजों की बढ़ी संख्या के बीच कंप्यूटर पर बैठे कर्मचारियों ने सभी मरीजों के पर्चे बनवाने के लिए तेजी से काम करते हुए नजर आए।
ओपीडी के बीच होई एसी बंद
बलरामपुर में चलती ओपीडी के बीच वहां लगी सेंट्रलाइज्ड एसी बंद पड़ गई। जिसके बाद मरीज के साथ उनके तीमारदार भी उमस और गर्मी से परेशान हो गए। इन मरीजों में सबसे अधिक मरीज वॉयरल फीवर के अस्पताल पहुंचे थे। कई मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर खून की जांच लिखी गई ऐसे में जब मरीज काउंटर पर पहुंचे तो वहां भी लंबी लाइन लग गई। ओपीडी में जांच के लिए सैंपल ले रहे कर्मियों ने तेजी से मरीजों के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए भेजा।
तकनीकी खराबी के कारण बंद करनी पड़ी थी एसी
बलरामपुर के सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि कुछ देर के लिए तकनीकी खराबी के कारण ओपीडी की एसी बंद की गई थी। बाद में समस्या खत्म होते ही उसे वापस से शुरू करवा दिया गया था। आरएसएम के डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि बीते दिनों छुट्टियां पड़ने के बाद सोमवार को अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। सिविल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की अधिक भीड़ थी, लेकिन कर्मचारियों और डॉक्टरों को सख्त निर्देश थे कि सभी मरीजों को इलाज दिया जाएगा। किसी को वापस नहीं किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!