लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में हंगामा, पुराने संकल्प पूरे नहीं होने से मेयर नाराज, अधिकारियों...

Lucknow News: महापौर ने कहा कि पिछली बैठक में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दर्जनों संकल्पों पर सहमति बनी थी, लेकिन उनमें से एक भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते पूरा नहीं हुआ है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 24 Oct 2025 7:49 PM IST
लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में हंगामा, पुराने संकल्प पूरे नहीं होने से मेयर नाराज, अधिकारियों...
X

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस दौरान पुराने संकल्प नगर निगम अधिकारियों द्वारा पूरे नहीं किए जाने से हंगामा हो गया। इससे मेयर सुषमा खर्कवाल भी नाराज हो गई। वह अधिकारियों पर भड़क गई। मेयर ने बैठक के बाद मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर नगर आयुक्त समेत अधिकारियों पर काम न करने के आरोप लगाएं। उसके साथ ही अगली कार्यकारणी बैठक 30 अक्टूबर को बुलाई है।

कार्यकारिणी बैठक रही बेनतीजा

मेयर सुषमा खर्कवाल ने प्रेसवार्ता में कहा कि शुक्रवार की कार्यकारिणी बैठक पूरी तरह से बेनतीजा रही है। उसमें कोई नए निर्णय नहीं लिए जा पाएं है। जब बैठक शुरू हुई तो पुराने प्रस्ताव पर पहले बात हुई, जो कोई पूरे नहीं हुए थे। उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही को बहुत शर्मनाक बताते हुए कहा कि इसकी वजह से जनता के बीच उन्हें और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने करीब 15 मिनट की प्रेसवार्ता में रजिस्टर पलटते हुए पिछली बैठक के अधूरे प्रस्तावों का विवरण दिया।


पिछली प्रस्तावों पर कोई काम नहीं

महापौर ने कहा कि पिछली बैठक में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्ट्रीट लाइट, गड्ढामुक्त सड़क, सफाई व्यवस्था, पार्कों और सड़कों के नामकरण जैसे दर्जनों संकल्पों पर सहमति बनी थी, लेकिन उनमें से एक भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इन विकास के अधूरे कामों और संकल्पों को पूरा करने की जिम्मेदारी नगर आयुक्त समेत संबंधित अधिकारियों की थी, किसी ने कोई काम नहीं किया। उन्होंने अधिकारियों को 30 अक्टूबर तक काम पूरे करने के निर्देश दिए है।


अधिकारियों के रवैये पर मायूसी

उसके साथ ही दोबारा चर्चा के लिए अगली बैठक 30 अक्टूबर को होगी। पार्षद और कार्यकारिणी सदस्य अनुराग मिश्रा उर्फ अन्नु ने बैठक के बाद मायूसी जताते हुए कहा कि आम जनता के बीच जवाब देना पड़ता है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाएं बात नहीं समझ रही हैं। पिछली बैठक के दर्जनों संकल्पों में से एक भी पूरा नहीं हुआ। पार्षदों ने अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना और लापरवाही रवैये की आलोचना की और मांग की कि वे अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं और संकल्पों को पूरा करें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!